Jodhpur News: भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच जारी तनाव के बीच ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा (Maninderjeet Singh Bitta) ने कहा कि खालिस्तान (Khalistan) पर सिर्फ राजनीति हो रही है. खालिस्तान कभी भी नहीं बनेगा, और अगर ऐसी नौबत आए तो उसके लिए हमारे जैसे देशभक्तों की लाशों से गुजरना होगा. बिट्टा ने कहा कि पूरा सिख (Sikh) समाज एकजुट हो जाएगा. गुरुद्वारा (Gurudwara) साहिब संगत एकत्रित कर ले और कहे हमें खालिस्तान नहीं चाहिए. हम खालिस्तान की मांग करने वालों के साथ नहीं हैं. इस तरह की अपील के बाद आप देखिए यह आंदोलन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. 


बिट्टा ने कहा कि अमेरिका में 11 सितंबर को आतंकवादी हमला हुआ था. उसके बाद पाकिस्तान ने आतंकवादियों को बना दी, यह पूरी दुनिया ने देखा इसी तरह से कनाडा भी दूसरा पाकिस्तान बन गया है. आतंकवादी गैंगस्टर माफिया वहां पनहा ले रहे हैं. भारत में अशांति का माहौल कनाडा में बैठे आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है. 


धर्म के ठेकेदारों को तोड़नी होगी चुप्पी- बिट्टा
एमएस बिट्टा ने कहा, ''खालिस्तानियों के विरुद्ध कोई सिख भाई सड़क पर आए या ना आए. गुरुद्वारा कमेटी आए या ना आए इसके खिलाफ बोले या ना बोले लेकिन बिट्टा खिलाफ बोलता रहेगा. इसके लिए कई गोलियां और बम खाने को भी तैयार हैं. आखिर समाज के ठेकेदारों और धर्म के ठेकेदारों को बोलना ही पड़ेगा. धर्म के ठेकेदारों को सड़क पर आकर खालिस्तान का समर्थन करने वाले देशद्रोहियों को कहना ही होगा कि तुम गलत हो और तुम्हारे कारण ही हमारे बच्चे फंसे हैं.''


सरदार बनना है तो अर्जन सिंह जैसा बनो- बिट्टा
बिट्टा ने आगे कहा, ''जिस तरह से पाकिस्तान में आतंकवादियों के मरने के बाद मातम मनाया जाता है. इसी तरह से कनाडा में आतंकवादियों के मरने पर मातम मनाया जा रहा है. लेकिन मैं कह दूं कि हमारे धर्म का जो सुंदर पहनावा गुरु महाराज ने दिया है. उसको भी बिगाड़ने का काम किया है. सरदार बनना है तो जगजीत सिंह और एयर मार्शल अर्जन सिंह जैसा बनो. जो देश के लिए सेवा करते थे.''


ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: राघव-परिणीति के साथ यह मेहमान पहुंचे लीला होटल, शाम तक प्रियंका चौपड़ा के आने की संभावना