Ajmer News: मुहर्रम को लेकर अजमेर जिला प्रशासन सतर्कता के साथ तैयारियों में जुट गया है. जायरीन की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया. अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. अजमेर कलेक्टर ने कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण करते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र और नमाज क्षेत्र का अवलोकन किया. नमाज के वक्त जायरीन को समस्त आवश्यक सुविधाएं और वजू खाना में आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
खुले तारों को किया जाएगा ठीक
इसके साथ ही कलेक्टर ने नमाजियों की संख्या के अनुरूप टेंट लगाने और पर्याप्त कालीन बिछाने को कहा है. जलदाय विभाग ने जानकारी दी की पूरे समय पानी की सप्लाई सुचारू रहेगी. अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि जायरीन के लिए हर वक्त बिजली उपलब्ध रहेगी. क्षेत्र में ढीले और खुले तारों को नियमित ठीक किया जाएगा.
बस स्टॉप पर लिया जायजा
कलेक्टर अंशदीप ने रोडवेज बस स्टॉप पर जायरीन को दी जा रही सुविधाओं को देखा. अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश के कारण किसी बस के कीचड़ में फंसने पर क्रेन के माध्यम से तत्काल बाहर निकलवाएं. कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ कैंप का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टर्स को मौसमी बीमारियों के मरीजों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. कैंप प्रभारी डॉ. रामस्वरूप किराड़िया और चिकित्सक डॉ. कुलदीप सिंह कविया ने मरीजों को दिए जा रहे ट्रीटमेंट से अवगत करवाया.