राजस्थान में किसानों के मिला सम्मान निधि योजना के तहत इतना पैसा, जानें- CM भजनलाल ने क्या कहा?
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य के 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी गई है.
Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi Yojana: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग द्वारा यूआईटी ऑडिटोरियम में किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पैतृक गांव अटारी के रहने वाले किसान राकेश शर्मा के साथ वर्चुअल संवाद भी किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के किसानों के लिये मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ आज टोंक जिले की कृषि उपज मंडी के प्रांगण से राज्य स्तरीय समारोह के दौरान की है. राजस्थान के किसानों को अब केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली 6 हजार किसान सम्मान निधि की तरह 2 हजार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया गया है.
#Live :-
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 30, 2024
किसान सम्मान निधि योजना शुभारंभ समारोह, टोंकhttps://t.co/cF66fX2atY
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तान्तरण सीधा किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया है.
कृषि संबंधी आवश्यकताओं को कर पायेगा पूरा
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को सशक्त, समृद्ध एवं उन्नतशील बनाने के लिए प्रदेश सरकार सदैव समर्पित है. राज्य सरकार समृद्ध किसान, खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश का किसान अब सम्मान के साथ कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर पायेगा.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को प्रतिवर्ष 2 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 2 लाख 45 हजार से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा.
जिला कलेक्टर ने बताया कि किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रुपये हस्तांतरित किये गए तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपये उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के साथ हस्तांतरित किये जायेंगे.
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के साथ ये लोग रहे मौजूद
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ,अतिरिक्त जिला कलक्टर नीरज कुमार मीणा, यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, संयुक्त निदेशक डीओआईटी कमल किशोर शर्मा, तहसीलदार ताराचन्द सैनी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां भरतपुर शचीन्द्र चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक अधिकारी वैर विधायक बहादुर सिंह कोली एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व किसान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद कोटा आ रहे हैं ओम बिरला, ऐतिहासिक स्वागत की है तैयारी