Mukundra Tiger Reserve: कोटा का मुकुंदरा टाइगर रिजर्व अब अपनी पहचान बनता जा रहा है. यहां देसी विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. बूंदी के रामगढ विशधारी टाइगर रिजर्व के बाद अब यहां भी तेजी से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. ब्राजील का एक दल मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में पहुंचा और यहां के दृश्यों को देखकर बेहद ही प्रसन्न नजर आया. पर्यटकों का कहना है कि राजस्थान में इस तरह का टाइगर रिजर्व देखने पर ऐसा लग रहा है मानो अफ्रीका के ग्रास लैंड पर आ गए हो.


मुकुंदरा के टाइगर रिजर्व में एक टाइगर का जोड़ा इस समय भ्रमण कर रहा है. उन्होंने यहां अपना आशियाना बनाया हुआ है और कई बार दिखाई देते हैं. इसके साथ ही रणथम्बोर में एक टाइग्रेस की मौत होने पर उसके दो बच्चों को कोटा के बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया हैं, उन्हें भी शीघ्र ही जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. यह भी अब जंगल में अपनी अठखेलियां करते नजर आएंगे. फील्ड डारेक्टर विजो जॉय की मेहनत अब रंग लाती जा रही हैं.


पैंथर के दीदार हुए, मगरमच्छ व जरख भी दिखे
ब्राजील से आए मेहमानों के दिलों में बसा मुकंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व के दरा रेंज का ग्रास लैंड देखकर का सैलानियों ने कहा हमे ऐसा महसूस हो रहा है की हम राजस्थान के मुकंदरा की वादियों में नहीं अफ्रीका के ग्रास लैंड में आ गए हो.


मुकंदरा विश्व में जरख घनत्व में सबसे आगे है
जब शैलानी सावन भादों डैम की तरफ बढ़े तो डैम की पाल पर अपनी हुकूमत जमाए हुए पैंथर के दीदार हुए एवं मगरमच्छ और जरख देखने के साथ-साथ सारस और कुरजा का बड़ा झुंड के साथ विदेशी पक्षियों को निहारने के बाद कहा कि मुकंदरा के ग्रास लैंड के तुलना अफ्रीका के ग्रास लैंड से करने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. उन्होंने जरख देख कर कहा की अब हमको महसूस हो गया की मुकंदरा विश्व में जरख घनत्व में सबसे आगे है.


ये भी पढ़ें: Mimicry Row: 'कांग्रेस का यही चरित्र, भोजपुरी स्टूडियो में कैमरापर्सन के लिए...', मिमिक्री विवाद में क्या-क्या बोल गए BJP नेता?