Jaipur News: रात में रैन बसेरों का जायजा लेने निकलीं मेयर सौम्या गुर्जर, लोगों ने की ये शिकायत
रात में जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना. जयपुर में कुल 10 रैन बसेरे बनाए गए हैं.
Jaipur News: नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) की मेयर सौम्या गुर्जर (Mayor Somya Gurjar) के सामने रैन बसेरों की पोल खुल गई. मेयर सौम्या गुर्जर कल रात रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचीं थीं. सांगानेर पुलिया के नीचे बने रैन बसेरे में लोगों ने बताया कि शौचालय का 5 रुपए देना पड़ता है. दूसरे व्यक्ति ने 10 रुपये लेने की बात बताई. उन्होंने कहा कि गार्ड से पर्ची लिया करिये. जवाब मिला कि गार्ड से पर्ची लेकर जाने पर शौचालय वाला मानता नहीं है.
लोगों के जवाब पर चुप हुईं मेयर
लोगों के जवाब सुनकर मेयर चुप हो गईं. अन्य जगहों पर मेयर को अच्छा रेस्पांस मिला. मेयर सौम्या गुर्जर रैन बसेरे में रह रहे लोगों का हालचाल जाना. लोगों ने मेयर के सामने बताया कि कुछ जगहों पर दिक्क्तें हैं. रजाई, गद्दे, सफाई और सुरक्षा के मुद्दे पर मेयर को संतोषजनक जवाब मिला. लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग की. मेयर ने विजिलेंस टीम के साथ रात 11 बजे से रैन बसेरों का दौरा किया. सांगानेर में बने शेल्टर होम से दौरे की शुरुआत की. नगर निगम ग्रेटर जयपुर की तरफ से शहर में कुल 10 रैन बसेरे बनाए गए हैं.
रैन बसेरों का किया निरीक्षण
रामनिवास बाग के पीछे बना रैन बसेरा 150 लोगों की क्षमता वाला है. जेके लोन अस्पताल गेट के पास बने रैन बसेरे में 100 लोगों, क्योरवेल के सामने बने रैन बसेरे में 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. गांधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने 50 लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा है और जीटी पुलिया के नीचे मालवीयनगर में 50 लोगों के लिए रैन बसेरा बना है. सांगानेर पुलिया के नीचे 100 लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा है. महारानी फार्म पुलिया के नीचे रैन बसेरे में 100 लोगों की क्षमता है. गोपालपुरा पुलिया (त्रिवेणी नगर ) के नीचे बने रैन बसेरे में कुल 100 लोग रह सकते हैं. बाईपास दिल्ली-अजमेर रोड जयपुर के पास रैन बसेरे में 100 लोगों की व्यवस्था है.
Khatushyamji Temple: सीकर में इस तारीख से खुल जाएगा खाटूश्यामजी का मंदिर,पहले से बेहतर होगी व्यवस्था