Udaipur News: उदयपुर शहर के लिए नगर निगम ने पास किया सालाना बजट, इस बार 385 करोड़ रुपये होंगे खर्च
उदयपुर नगर निगम ने अपना सालाना बजट शनिवार को पेश किया जो एक घंटे के अंदर पास भी हो गया. इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 385 करोड़ 96 लाख 63 हजार का सालाना बजट पास हुआ.
Udaipur Budget 2022: शहर के विकास के लिए हर साल की तरह उदयपुर नगर निगम ने अपना सालाना बजट शनिवार को पेश किया जो एक घंटे के अंदर पास भी हो गया. इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 385 करोड़ 96 लाख 63 हजार का सालाना बजट पास हुआ जिससे शहर में विकास कार्य होंगे. यहीं नहीं बैठक में पार्षदों का मासिक भत्ता 3700 रूपए मासिक से बढ़ाकर 10000 रुपए करने का भी प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय भी लिया गया.
एक घंटे में पास हुआ बजट
मेयर जीएस टांक की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में वित्त समिति अध्यक्ष रूचिका चौधरी ने बजट पेश किया. करीब एक घंटे में बजट पास कर दिया गया. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि अधिकांश प्रस्ताव वो ही हैं जो पिछले बजट में शामिल थे या फिर पिछले कई बजट में शामिल होते आ रहे हैं. बजट में विभिन्न टैक्स के रूप में 16142 लाख रुपए की आय होने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही बायलॉज से 2255 लाख, नियम अधिनियमों से 1326 लाख रूपए की आय होने का अनुमान लगाया गया है.
पिछले बजट का प्रस्ताव इस बजट में भी
बैठक में ऐलिवेटेड रोड, आयड़ नदी विकास योजना, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों की मरम्मत, स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे विकास कार्यो सहित शहरी विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान हंगामा भी होता रहा. शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, उपायुक्त अनिल शर्मा सहित कई पार्षद भी मौजूद थे.
शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने दूधतलाई के पास माणिक्यलाल वर्मा पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक जिप लाइन विकसित करने का प्रस्ताव रखा जो पास कर दिया गया. कटारिया ने इस काम के लिए विधायक मद से बजट देने की घोषणा भी की. यही नहीं बजट बैठक में चंपाबाग जमीन का मुद्दा भी उछला गया तो पारस सिंघवी ने कहा कि बजट पर चर्चा हो रही है इसमें चंपाबाग का मामला कहां से आ गया. बजट पर चर्चा हो रही है तो उसी पर बात होनी चाहिए.
यहा होंगे बजट के पैसे खर्च
- 150 लाख रुपए में केबल अंडरग्राउंड कार्य और बिजली की लाइनें बिछाने का काम
- 1 लाख रुपए में पुस्तकालय के लिए किताबें खरीदने के लिए
- 65 लाख रुपए में हैंडपंप, पनघट और ट्यूबवेल का रखरखाव
- 10 लाख रुओए में पार्किंग निर्माण
- 50 लाख रुपए में मीरा कला मंदिर विकास
- 5 करोड़ रुपए में देहलीगेट पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए यूआईटी को अंशदान
- 50 लाख रुपए में गुलाबबाग विकास
- 5.50 करोड़ रुपए में आयड़ नदी विकास
- 3900 लाख रुपए ।के सड़कों का रखरखाव:
- 6.52 करोड़ रुपए में विविध निर्माण कार्य
- 1 करोड रुपए में नई सड़कों का निर्माण
- 3.09 करोड़ रुपए में नालियों का रखरखाव
- 6.34 करोड़ रुपए में नाला-नाली निर्माण कार्य
- 2.50 करोड़ रुपए में शहर में सिवरेज कार्य
- 1.28 करोड़ रुपए में झीलों की सफाई कर रही डीविडिंग मशीन का रखरखाव
- 78.21 लाख रुपए में निगम भवन का रखरखाव
- 1.20 करोड़ रुपए में अनुबंध पर बगीचों का रखरखाव
- 90 लाख रुओए में पार्कों का सौन्दर्यकरण
- 16.48 लाख रुपए में ठोच कचरा निस्तारण पर
- 57.72 लाख रुपए में पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, मरम्मत कार्य
- 2 करोड़ 48 लाख 56 हजार रुपए में अनुबंध पर गौताखोर रखने पर
- 2 करोड़ रुपए में बिजली के रखरखाव पर कार्य
यह भी पढ़ें: