Jodhpur News: CM भजनलाल शर्मा के स्वागत में लगे पोस्टर हटाने पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, कहा- 'तुरंत सस्पेंड किया जाए'
Rajasthan Politics: जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा की स्वागत करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए थे. बैनर को नगर निगम की तरफ से हटाए जाने से कार्यकर्ताओं में भारी रोष नजर आया.
![Jodhpur News: CM भजनलाल शर्मा के स्वागत में लगे पोस्टर हटाने पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, कहा- 'तुरंत सस्पेंड किया जाए' Municipal Corporation remove banner of CM Bhajan lal Sharma BJP workers demanding employees suspension ANN Jodhpur News: CM भजनलाल शर्मा के स्वागत में लगे पोस्टर हटाने पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, कहा- 'तुरंत सस्पेंड किया जाए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/bfdf0cdaf23bc4380fc97e170f5dd5341706097706662664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhajanlal Sharma Visti Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यानी 24 जनवरी को पहली बार जोधपुर दौरे कार्यक्रम था. इस दौरे को देखते हुए कार्यकर्ताओ में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. जोधपुर शहर में कई जगह बैनर पोस्टर लागये गए हैं. उनकी स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पांचबती क्षेत्र में पोस्टर लगाए थे. जो नगर निगम की तरफ से हटा दिए गए. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी रोष नजर आया. कार्यकर्ताओ ने नगर निगम की गाड़ी को सड़क पर ही रोक लिया और अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे.
बीजेपी के कार्यकर्ता नथमल पालीवाल ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री पहली बार जोधपुर आ रहे हैं. उनका स्वागत किया जाना चाहिए. जबकि उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टरों को नगर निगम की टीम की तरफ से फाड़ा और हटाया जा रहा है. इतना ही नही कचरे की गाड़ी में डालकर लेजाया जा रहा है, जबकि नगर निगम दक्षिण में बीजेपी का बोर्ड है. यह हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बेइज्जत करने का काम नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है. इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिम्मेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई करें और तुरंत उन्हें सस्पेंड किया जाए.
नगर निगम कर्मचारियों ने बताई पोस्टर हटाने की वजह
नगर निगम जोधपुर दक्षिण की अतिक्रमण दस्ते की गाड़ी और कर्मचारिओं की तरफ से पोस्टर हटाए जाने पर नगर निगम कर्मचारियों ने बताया कि हमारे राजस्व अधिकारी जबर सिंह चरण के आदेश पर हम लोग यह पोस्टर हटा रहे हैं. क्योंकि यह सभी पोस्टर बैनर बिना परमिशन के लगे हुए हैं, जिनका कोई रेवेन्यू नहीं आ रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताते हुए बताया कि यह ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री के आने पर स्वागत की जगह उनके पोस्टर बैनर हटाए जा रहे हैं. पूरे शहर में पोस्टर बैनर लगे हुए हैं. यह तो जबकि एक मुख्यमंत्री के पोस्टर बैनर हटाने के पीछे यहां नगर निगम में मौजूद कांग्रेस के कर्मचारी और अधिकारी हैं. इन सबको यहां से तुरंत हटाया जाए.
ये भी पढ़ें: Emmanuel Macron Jaipur Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कल आएंगे जयपुर, स्वागत के लिए सजा आमेर महल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)