Udaipur Murder Case News:  उदयपुर के पॉश इलाके नवरत्न कॉम्पलेक्स की डायमंड कॉलोनी में 28 अक्टूबर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक घर में रह रही बोहरा समाज की दो बुजुर्ग बहनों की हत्या कर दी गई. इस हत्या ने उदयपुर बोहरा समुदाय के साथ-साथ कुवैत में रह रहे उनके रिश्तेदारों और पहचान वालों को तक हिला कर रख दिया. इसको लेकर बोहरा समाज की तरफ से भी प्रदर्शन किए गए और सुरक्षा की मांग की गई. उदयपुर शहर की पुलिस इस गंभीर हत्याकांड को सुलझाने की कोशिश में जुट गई. आखिरकार पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा ही लिया और पता चला कि बड़े ही शातिराना तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 


पुलिस की पड़ताल से हुए खुलासे में पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे एक महिला का ही हाथ था. एक अकेली महिला ने 75 और 80 साल की दोनों बहनों को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड के कनेक्शन कुवैत तक भी गए क्योंकि आरोपी महिला जो खुद बोहरा समाज की ही है, उसका पति कुवैत में रहता है और दोनों महिलाओं की हत्या के बाद वो भी कुवैत जाने की फिराक में थी. दरअसल दोनों बहनें मृतक हुसैना और सारा उसी घर में रहती थीं, जहां उनकी हत्या हुई. घर में देखभाल के लिए एक परिवार भी रहता था, जो हत्याकांड के दौरान दशहरे पर अपने गांव गया हुआ था. जब ये परिवार वापस लौटा तो दोनों महिलाएं उन्हें मृत मिलीं.


शेयर बाजार में घाटा हुआ तो रची जेवरात लूटने की साजिश


उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी महिला हत्या करने के बाद कुवैत जाने की तैयारी में थी. उससे पहले ही उसे डिटेन कर लिया गया. फिर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में ये पाया गया कि आरोपी महिला का पति कुवैत में रहता है. थोड़ी और पड़ताल की गई तो आरोपी महिला ने बताया कि शेयर बाजार में उसे करीब 30 लाख रुपए का घाटा हो गया था. इसलिए उसने उन दोनों महिलाओं के जेवरात लूटने के इरादे से उनकी हत्या कर दी. आरोपी महिला का नाम मारिया है, जो उदयपुर में ही रहती है.


मारिया मृतक हुसैना की बहन जुबेदा के लड़के मुस्तनसिर बोहरा की पत्नी है. मृतक हुसैना के घर पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि मारिया का हुसैना के घर पर आना-जाना था और वो घर के छोटे मोटे काम भी हुसैना या उसके बेटे सैफी के फोन करने पर करती थी. मारिया मृतक हुसैना के बेटे सैफी की पुरानी एसएम कार को भी उपयोग में लेती थी. जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को हुसैना के घर पर काम करने वाले लोग गांव जा रहे थे, तब मारिया ने ही हुसैना की देखभाल की जिम्मेदारी ली थी.


दोनों बहनों को मारकर मारिया ने घर में लगा दी आग


26 अक्टूबर को आरोपी मारिया लोहे की रॉड लेकर हुसैना के कमरे में पहुंची. हुसैना तब टीवी देख रही थी. तभी मारिया ने रॉड से हुसैना के सिर पर वार कर हत्या कर दी. जब वो जेवर निकालकर जाने लगी तो उसी समय दूसरे कमरे से सारा बाई उठकर बाहर आई. मारिया ने उसके भी सिर पर रॉड मार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद जेवरात लूट कर मारिया वहां से निकल गई. अगले दिन वो वापस घर में आई और पैट्रोल छिड़ककर उसने फ्लोर पर आग लगा दी. जिससे ऐसा लगे कि घर में आग लग गई थी. यही नहीं उसने जेवरात को बैंक में रखकर लोन भी ले लिया ताकि पुलिस को तलाशी के दौरान जेवरात भी न मिल सकें.  


Rajasthan News: कोटा में NIA की छापेमारी, PFI से जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया