Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में इन दिनों क्राइम का बोलबाला है और आए दिन बड़ी वारदातें सामने आती रहती हैं. हालांकि पुलिस की तुरंत कार्रवाई से आरोपी धरे जा रहे हैं, लेकिन घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोटा में आए दिन चाकूबाजी, फायरिंग, और मर्डर की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बुधवार रात को इसी तरह का एक मामला सामने आया है. घटना में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक मकान मालिक ने किराएदार को मौत के घाट उतार दिया.
घटना के बारे में जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि तलवण्डी सेक्टर एक में मौजूद एक मकान से करीब 10 घंटे पुराना शव बरामद हुआ है, जिसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतक की पहचान तलवण्डी सेक्टर 2 निवासी गणेश शर्मा (42) के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कोटा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पहले मकान मालिक और मृतक ने शराब पी और जब किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो उसका मर्डर कर दिया गया.
पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या
घटना के बारे में एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि तलवण्डी इलाके के एक मकान में हत्या हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान के एक कमरे में करीब 42 साल के व्यक्ति का शव पड़ा था. मृतक के सिर में चोट के निशान थे. बताया गया कि इस मकान में मालिक मिक्की पोकरना अकेला रहता है और साथियों को बुलाकर मकान में ही शराब पार्टी करता था. वहां रह रहे कोचिंग छात्रों ने बताया कि रात को झगड़े की आवाजें आ रही थी. पुलिस ने मकान मालिक को डिटेन कर लिया है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पैसों के लेनदेन को लेकर पिछले दो तीन दिन से मृतक और आरोपी में झगड़ा हो रहा था. इधर मृतक के बड़े भाई होमगार्ड के जवान अनिल शर्मा ने बताया कि वह ड्यूटी पर था. जवाहर पुलिस से भाई की हत्या की सूचना मिली ओर अस्पताल आकर देखा तो उसका भाई गणेश शर्मा ही निकला.
ये भी पढ़ें:
Kota News: कोटा पुलिस ने कैश वैन से 5 क्विंटल डोडा चूरा किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार