Mob Lynching: तिजारा में मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या, जयपुर में इलाज के दौरान मौत, लोगों में आक्रोश
Rajasthan Mob Lynching: घटना को लेकर विशेष समुदाय के लोग मामले में शामिल सभी पांच आरोपियों के साथ-साथ तिजारा में एक एडवोकेट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है.
मामला अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के मेहराणा गांव का है, जहां 27 अगस्त को दो समुदायों के बीच हुए झगड़े के मामले को लेकर रंजिश वश 8 सितंबर को विशेष समुदाय के एक 22 वर्षीय युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद उसे गम्भीर हालत में अलवर और वहां से जयपुर रेफर किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जयपुर पहुंचे मेव मुस्लिम समाज के नेता और ग्रामीणों सहित परिजनों ने प्रदर्शन किया.
विशेष समुदाय के लोग अब इस मामले में शामिल सभी पांच आरोपियों के साथ-साथ तिजारा में एक एडवोकेट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और जयपुर में एसएमएस अस्पताल में एडवोकेट की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को लेने से मना कर दिया था. साथ ही मृतक के परिजनों को सविंदा कर्मी की नौकरी के साथ आर्थिक सहायता की मांग रखी गयी. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी पुलिस एसपी ने तिजारा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है जो तिजारा मुख्य बस स्टैंड के साथ-साथ तहसील, कोर्ट सहित पूरे तिजारा में चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं किसी भी अनहोनी को टालने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार गत 8 सितंबर को मेहराणा के रहने वाले वकील मोहम्मद नाम के युवक के साथ 5 से 7 युवकों ने मारपीट की थी जिसमें वकील मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तिजारा से अलवर के लिए रेफर किया गया था 9 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक उसका अलवर के हरिश अस्पताल में इलाज चला लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 11 सितंबर को ही उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था और और 12 सितंबर को वकील मोहम्मद ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना लगते ही तिजारा क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया जिसको देखते हुए भिवाड़ी जिला एसपी करण शर्मा ने तिजारा में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.
वहीं मौत की खबर फैलते ही विशेष समुदाय के लोग भी जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचे और वहां पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों की मांग थी कि इस पूरी घटना में शामिल पांच लोगों के साथ-साथ तिजारा में इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वह वकील मोहम्मद के शव को नहीं लेंगे.
वहीं इस मामले में भिवाड़ी पुलिस जिला एसपी करण शर्मा ने बताया कि वकील मोहम्मद के साथ हुए झगड़े को लेकर कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसमें से चार आरोपियों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है साथ ही इस मामले में एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी की भूमिका की भी पूरी जांच की जा रही है अगर इसमें एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी की कहीं भी भूमिका पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(जुगल गांधी की रिपोर्ट)