Kota News: कोटा में नागर धाकड समाज की पंचायत के पंच पटेलों ने एक अनूठा निर्णय लिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे फरमान कहें या समाज में व्याप्त कुरीति को दूर करने की बात हो, लेकिन नागर धाकड समाज के 108 गांव की नागर चाल ने इस निर्णय को लिया है.


दरअसल, 16 मई को अखिल नागर चाल धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें इस तरह का निणर्य लिया गया कि कोई भी दूल्हा दाढ़ी में नहीं आ सकता, उसे दाढ़ी बनाकर ही आना होगा, अगर दूल्हे के दाढ़ी हुई तो 21 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा और पंचायत यह भी निणर्य कर सकती है कि अगर दूल्हे के दाढ़ी हुई तो मौके पर ही नाई की व्यवस्था कर दाढ़ी को कटवाया जाएगा.  


नागर धाकड़ समाज की बैठक में लिया निर्णय
अखिल नागर चाल धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें पंच पटेल ने यह निर्णय लिया है. पंचायत के रमेश नागर ने बताया कि 16 मई को अखिल नागर चाल धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में 108 गांव के 60 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा. दो जोडों का निशुल्क विवाह होगा जो काफी निर्धन हैं.  


समाज में सम्य संदेश देने का प्रयास 
रमेश नागर ने कहा, "सामूहिक विवाह सम्मेलन में निर्धन परिवार के लोग ज्यादा आते हैं, ऐसे में जिस तरह से सोशल मीडिया पर देखकर लोग दाढ़ी बढ़ा रहे हैं वह सभ्य समाज में ठीक नहीं लगती, ऐसे में 108 गांव के लोगों की पंचायत हुई जिसमें सभी की सहमति से यह निणर्य लिया गया कि 16 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोई भी दुल्हा दाढ़ी में नहीं आ सकता, यदि आया तो 21 हजार का जुर्माना देना होगा."


20 हजार व्यक्तियों की रहेगी उपस्थिति 
रमेश नागर ने बताया कि इस सम्मेलन में 20 हजार लोग मौजूद रहेंगे. धाकड समाज के बूंदी, टौंक और सवाई माधोपुर में 108 गांव हैं, इनमें से ही जोड़े चिन्हित किए गए हैं. अब तक 60 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हें. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आठ मई है, उसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे. इस कार्यक्रम में उर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी रहेंगे.


ये भी पढ़ें


Kota News: सुकेत में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शिकायत के बाद 15 बीघा सरकारी जमीन कराई खाली