Rajasthan News: कहते है कि जब कुछ करने का जुनून हो तो बाधाएं आड़े नहीं आती हैं. ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्र में पली पढ़ी आरती एक ऐसी ही शख़्सियत है. आरती राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी के गांव बड़गांव की रहने वाली है. इस बाल कलाकारा ने सिर्फ़ अपने जुनून के दम पर इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. टाइपोग्राफीक स्केच से ढाई लाख शब्दों से जय श्री चारभुजा नाथ लिखकर सात फीट लंबी भगवान चारभुजा नाथ की प्रतिमा तैयार की है. इस प्रतिमा को बनाकर आरती ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. आरती का अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना है. 


कपड़े पर बनाया सबसे बड़ा टाइपोग्राफीक स्केच
बाल प्रतिभा की धनी आरती ने कड़ी मेहनत कर अपनी इस तस्वीर को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने आरती द्वारा बनाई गई प्रतिमा के संबंध मे समीक्षा की और समस्त आवेदन एवं प्राप्त दस्तावेज के बाद आरती का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया. इस सम्बन्ध में आरती ने बताया कि इस स्केच को तैयार करते समय मार्कर, चारकोल , पेंसिल सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया था. आरती बिना देखे ही हुबहू स्केच बनाने में माहिर है.


इन लोगों का भी बनाया स्केच
आरती द्वारा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सहित कई हस्तियों के स्केच तैयार किए हैं. इन्हें वह खुद ही अपने हाथों से इन खिलाड़ियों को देने की इच्छा रखती है. आरती ने बताया कि फ्रांस इटली कनाडा यूके के लोग भी अपना स्केच बनवाने के लिए उनसे संपर्क कर चुके हैं.


साधारण परिवार से है आरती
नागौर जिले के छोटे से गांव बड़गांव में जन्म लेने वाली आरती के पिता नेमीचंद गांव में ही रहते है. आरती के पिता जवेलरी का परम्परागत कार्य करते हैं. साथ ही सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करते हैं. आरती की परवरिश एवं पढ़ाई मेड़ता क्षेत्र में ही पूरी हुई है. आरती को अपनी प्रतिभा का एहसास लॉक डाउन में घर पर समय बिताने के लिए शुरू की गई पेंटिंग से हुआ.



ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुमान