Nagaur Crime News: नागौर में अधिवक्ता बार संघ लाडनू और भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव हरिराम मेंहरडा को सोशल मीडिया पर धमकी देने का खुलासा हो गया है. इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई- सोपू ग्रुप आईडी से धमकी भरे मैसेज आये थे. मैसेज में लिखा था, "हेलो राम राम जी एडवोकेट साहब, हमारे भाइयों को परेशान मत करो, वरना तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे, सोपू ग्रुप लास्ट वार्निंग."


पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भतीजी दामाद ने पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर धमकी दी थी. इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से मिली धमकी का पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि परिवादी के भतीजी और माद ने पत्नी को घर नहीं भेजने से आहत होकर धमकी भरे मैसेज किए थे.


धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र पोखर मल  निवासी बोदलासी थाना नेछवा जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी हरिराम मेहरडा ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया कि 11 अप्रैल की रात इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई- सोपू ग्रुप आईडी से एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था "हेलो राम राम जी एडवोकेट साहब, हमारे भाइयों को परेशान मत करो, वरना तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे, सोपू ग्रुप लास्ट वार्निंग".


अगले दिन 12 अप्रैल को इसी प्रकार की फिर धमकी मिली. 21 अप्रैल को एक बार फिर धमकी देकर कहा गया कि 30 तारीख को राजस्थान में ही बता देंगे वेट फॉर यू. फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया.


इंस्टाग्राम आईडी से हुआ खुलासा


घटना की गंभीरता को देख एसपी जोशी ने एएसपी विमल सिंह और सीओ लाडनूं राजेश ढाका के नेतृत्व में एसएचओ लाडनूं राजेंद्र सिंह, एसएचओ खीवसर अशोक बिस्सू की दो अलग-अलग टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाया. लॉरेंस बिश्नोई- सोपू ग्रुप आईडी सर्च कर पूर्व में इस्तेमाल कर चुके लोगों से हरियाणा, पंजाब जाकर पूछताछ की गई.


शुक्रवार को एसएचओ खीवसर अशोक बिस्सू और हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह की टीम ने नेच्छ्वा के पास गांव बोदलासी से आरोपी को गिरफ्तार किर लिया. बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी और फिरौती की धमकी सोशल मीडिया पर व्यापारियों, बिजनेसमैन को कई बार मिल चुकी है. 


Rajasthan News: जमानत पर जेल से छूटे बलात्कार के आरोपी की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने इन लोगों पर किया केस