Nagaur News: नागौर जिले के पोटलिया मांजरा गांव में अवैध देशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, खाली पव्वे, पैकिंग की सामग्री और एक टोपीदार बंदूक जब्त की है. एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई हुई. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पोटलिया माजरा गांव में अवैध देशी शराब बनाई जा रही है.


पुलिस ने मामले पर नजर रखी. पता चला कि खाली पव्वों से भरा हुआ एक ट्रक पोटलिया मांजरा गांव की तरफ गया है. पव्वे खाली होने की वजह से पुलिस विधिक कार्रवाई नहीं कर पाई. लेकिन आगे फिर रडार पर मामले को रखा गया तब पता चला कि पोटलिया मांजरा गांव के ही एक घर में अवैध देसी शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है. सूचना बाद पुलिस ने संयुक्त टीमों के साथ कार्रवाई की. डीएसपी विनोद कुमार सिपा के साथ खींवसर, पांचौड़ी पुलिस और डीएसपी की टीम कार्रवाई में शामिल रही.


Udaipur Accident News: उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी अनाज मंडी में हादसा, दुकान की छत गिरने से सात लोग दबे


पुलिस ने पोटलिया मांजरा गांव में दबिश देकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से अवैध शराब पैकिंग की दो मशीनें, एक लाख 30 हजार खाली पव्वे, 30 हजार ढक्कन, स्टीकर और 168 पेटी अवैध शराब का खुलासा किया है. जब्त की गई पूरी सामग्री की कीमत 11 लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी भाग निकले. पुलिस अब तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि अवैध शराब जानलेवा साबित हो सकती थी. 


Rajya Sabha Election: 'सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं अशोक गहलोत', BJP नेता अरुण सिंह का निशाना