(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Lok Sabha Election: मतदान को लेकर नागौर में ज्योति मिर्धा और बेनीवाल के समर्थकों में झड़प, वीडियो वायरल
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नागौर सहित 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. कई जगहों से आई छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को संपन्न हो गया है. पहले चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. इसी तरह का एक मामला नागौर लोकसभा सीट से आया है, जहां शुक्रवार को कुचेरा गांव में बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में हिंसक झड़प हुई. इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है.
नागौर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर मिर्धा व बेनीवाल के समर्थक भिड़े बीच बचाव के लिए पहुंचे तेजपाल मिर्धा में घायल@ABPNews @AmitShah @ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @BJP4India @cpjoshiBJP @hanumanbeniwal @gssjodhpur @narendramodi @pravinyadav pic.twitter.com/KeaKMjhxct
— करनपुरी (@abp_karan) April 19, 2024
नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक किसी बात को लेकर कुचेरा गांव में आपस में भिड़ गए. ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में हुई, इस झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष घायल
दो पक्षों में हुई इस झड़प में कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लग गई. इस झगड़े की वीडियो में घायल तेजपाल मिर्धा को देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में झड़प हो गई.
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में झगड़ा हो गया. झगड़े की खबर सुनकर मामले में बीच बचाव करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष पर किसी ने हमला कर दिया. इस हमले में नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए हैं.
आरएलपी- बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
बता दें, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है. ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. इसी तरह इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से ताल ठोक रहे हैं.
नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धान में काटें की टक्कर बताई जा रही है. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों और राजनेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही प्रमुख दल यहां से जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase : राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% वोटिंग, इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान