Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में बांसवाड़ा लोकसभा सीट के बाद अब नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस गठबंधन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. यहां पर हनुमान बेनीवाल कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं, लेकिन अहम बात यह है कि हनुमान को अब घर में घेरने की तैयारी की जा रही है. जिसमें कांग्रेस के ही दिग्गज शामिल हैं.


दरअसल, खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे तेजपाल मिर्धा को कांग्रेस ने छह साल के लिए निकाल दिया है. खींवसर से ही हनुमान बेनीवाल विधायक हैं, ऐसे में अब इसी सीट पर तनातनी की स्थिति हो गई है. महज कुछ वोटों से तेजपाल को हार मिली थी. कल जब तीन नेताओं को छह साल के लिए कांग्रेस ने निलंबित किया तभी इसी बात की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी.


हालांकि, नागौर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक जाकिर हुसैन गेसावत का कहना है कि इन तीन नेताओं पर कार्रवाई हनुमान बेनीवाल की शिकायत पर नहीं बल्कि पार्टी ने अपने स्तर पर किया है. दो ने भाजपा जॉइन में शामिल हो गए थे और तेजपाल बुलाने पर भी नहीं आ रहे थे. मगर, तेजपाल का कहना है कि लड़ाई अब शुरू हुई है. कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ प्रचार करूंगा.


तेजपाल पर हुई कार्रवाई से बदला माहौल 


नागौर लोकसभा सीट से सांसद रहे हनुमान बेनीवाल के लिए अब मुसीबत बढ़ती नजर रही हैं. क्योंकि, अंदरखाने कांग्रेस के ही कई विधायक नाराज चल रहे हैं. उत्साह के साथ आगे नहीं आ रहे हैं. वहीं, जहां एक तरफ कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के कई दिग्गज बीजेपी में चले गए हैं. इस समय जहां हनुमान के साथ कांग्रेस को खड़े होने का समय है वहीं कई नेता साथ छोड़कर जा रहे हैं. इतना ही नहीं ईद के बाद नागौर में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता इस्तीफा दे सकते हैं. खींवसर में इसकी शुरुआत होने वाली है. तेजपाल मिर्धा अभी इसपर बैठक कर रहे हैं. जल्द ही फैसले होने वाले हैं. इससे नागौर में एक दूसरा माहौल बन रहा है. 


बेनीवाल और मिर्धा आमने-सामने 


नागौर में हनुमान बेनीवाल और मिर्धा परिवार आमने-सामने हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा को हनुमान बेनीवाल ने हरा दिया था. इसबार भी हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन कर लिया है. जिससे बेनीवाल और मिर्धा परिवार आमने-सामने हो जा रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अभी 10 अप्रैल के बाद यहां पर कांग्रेस से कई और इस्तीफे हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


बांसवाड़ा में नामांकन वापस नहीं लिया तो कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, अब अरविंद डामोर ने एक्शन पर क्या कहा?