Rajasthan News: राजस्थान के नागौर में एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद हर कोई यही बोलता सुना जा रहा है कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'. नागौर में एक कार आठ बार पलटी लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ कि कार में बैठे किसी भी शख्स को चोट नहीं आई. वो थोड़ी देर बाद एक-एक कर कार से बाहर निकले और फिर चलते हुए एक ऑफिस में पहुंचे और पीने के लिए चाय भी मांगी.


यह दुर्घटना नागौर-बीकानेर हाईवे पर हुई. तेज रफ्तार होंडा सिटी अनियंत्रित हो गई और पलटी खाने लगी और यह कई बार पलटी खाते हुए एक एजेंसी की गेट से जा टकराई. टकराते ही कार रुक गई. इस भयानक हादसे का वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है जिसमें बुरी तरह क्षतिगस्त वाहन से लोग खुद ही बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. यह हादसा 20 दिसंबर की 1.44 बजे हुआ है.  बताया जा रहा है कि टर्न लेने में ड्राइवर का कार से नियंत्रण छूट गया था.






दीवार पर गिरकर भी फुर्ती से उठा कार सवार


वाहन जैसे गेट से टकराता है उसमें सवार एक व्यक्ति एजेंसी की दीवार पर गिरता है और संभलते हुए उठता है. वह बिल्कुल ठीक-ठाक हालत में नजर आता है और वह चलते हुए कार के पास पहुंच जाता है. इसके बाद एक-एक कर बाकी के लोग कार से निकल जाते हैं.


कार के उड़ गए परखच्चे 


इस बीच सड़क के दूसरी तरफ वाहन चलते दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि यहां एक बड़ा हादसा हुआ है और वे तेज रफ्तार अपनी गाड़ी बढ़ा देते हैं. घटना जब हुई तो एजेंसी का एक कर्मचारी उनके पास आया. उसने बताया कि सभी सुरक्षित थे. इतना ही नहीं उन लोगों ने कर्मचारी से चाय पीने के लिए भी मांगी.


ये भी पढ़ें- Jaipur: आग की लपटों में घिरा शख्स चीख-चीखकर मांगता रहा मदद, लोग बनाते रहे वीडियो