Rajasthan MP Hanuman Beniwal: केंद्र सरकार ने आज गुरुवार (8 अगस्त) को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पेश किया. सरकार को इस विधेयक के खिलाफ विपक्ष के भारी विरोध सामना करना पड़ा. इसको लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है.


आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड बिल इंट्रोड्यूस करवाकर कर पारित करवाना चाहती थी, इंडिया अलायंस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इसका भारी विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस कानून से लोगों की जनभावनाएं आहत होंगी.






'विपक्ष के विरोध पर भेजा गया जेपीसी में'
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, "यह (वक्फ बोर्ड) संवैधानिक अधिकारों के तहत बना है." उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा कि आप इसको ऐसे ही अतिक्रमण न करें. बेनीवाल ने कहा कि विपक्ष ने मांग की है कि इसके बारे में जनमत जानने के लिए भेजें या फिर ज्वाइंट स्टैंडिंग कमेटी या जेपीसी के अंदर भेजें.


हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वक्फ बिल के मसौदे पर विपक्ष के भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने इसे जेपीसी के अंदर भेजा है. उन्होंने कहा कि यह हमारे विरोध के कारण ही हुआ है, नहीं तो सरकार आज बिल को पारित करा लेती.


'करोड़ों लोगों की मिलेंगी दुआएं'
बता दें, गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरने रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. इस बिल को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. इस बिल के बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विस्तार से बताया और उन्होंने केस का उदाहरण भी दिया. इस बिल पर इंडिया अलायंस समेत सभी विपक्षी दलों से किरेन रिजिजू समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपको इस बिल का समर्थन करने पर करोड़ों लोगों की दुआएं मिलेंगी.


लोकसभा अध्यक्ष करेंगे जेपीसी का गठन
हालांकि विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में भेज दिया गया. वक्फ एक्ट 1954 में सुधार के दावे के साथ पेश किया गया यह विधेयक कई दिनों से विवादों के साये में है. जल्द ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जेपीसी का गठन करेंगे, जिसमें सत्ततारूढ़ और विपक्षी दलों के सांसद सदस्य होंगे.


ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर AISSC अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान, बोले- 'पारदर्शिता लाना जरूरी'