राजस्थान (Rajasthan) में चोरी की वारदात का रोचक खुलासा हुआ है. नागौर (Nagaur) जिले के मेड़ता शहर में एक सप्ताह पहले शिक्षक के घर हुई चोरी का शनिवार को पुलिस (Rajasthan Police) ने खुलासा किया तो घरवाले भी हैरान रह गए. चोरी की इस वारदात में घर की बेटी ही शामिल थी जिसने अपने प्रेमी के साथ साजिश रचकर लाखों रुपए के गहनों की चोरी को अंजाम दिया.
कैसे हुआ वारदात का खुलासा
मेड़ता थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत के मुताबिक, परिवादी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 14 मई को वह और उसकी पत्नी घर से बाहर गए हुए थे. अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और 14,500 रुपए नकद चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया. घटनास्थल के आस-पड़ौस और शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए. कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाकर विश्लेषण किया तो सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग बालिका ने अपने प्रेमी को उदयपुर से बुलाकर खुद के ही घर में चोरी करवाई है.
प्रेमी को बुलाई थी उदयपुर से
पुलिस के मुताबिक, 14 मई को घर में कोई नहीं था तो नाबालिग बालिका ने मौका देखकर उदयपुर से अपने प्रेमी को बुलाया. प्रेमी घर से 11 लाख रुपए के 16 तोला सोने, डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 14,500 रुपए नकद लेकर निकल गया. वारदात वाले दिन परिवार को चोरी का पता नहीं चला. दूसरे दिन जब मोहल्ले में चावल बेचने के लिए आए एक विक्रेता से चावल खरीदे और रुपए लेने के लिए कमरे में गए तो अलमारी खुली थी. उसमें रखे सभी गहने और नकदी गायब थी. तब परिवार को चोरी की वारदात का पता चला. इसके बाद मेड़ता थाने जाकर मामला दर्ज कराया था.
उदयपुर में पढ़ रहा है आरोपी
पुलिस टीम ने उदयपुर में दबिश देकर चोरी की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उदयपुर में रहकर पढाई कर रहा है. नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग के बीच उसने प्रेमिका के साथ मिलकर उसी के घर में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी चोरी करने उदयपुर से मेड़ता आया था और यहां से सारा माल समेटकर वापस उदयपुर चला गया था.
घर में चोरी की दूसरी वारदात
प्रेमिका के अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के ही घर में चोरी कराने का नागौर जिले के मेड़ता सर्किल में यह दूसरा मामला सामने आया है. कुछ माह पहले गोटन थाने में भी एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के घर में करीब एक करोड़ की चोरी करवाई थी.