Rajasthan News: राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है. कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के पांचवा इलाके में एक ज्वैलर्स शॉप पर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने करीब एक करोड़ की डकैती की है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद नागौर पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है. नागौर जिले में कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के स्वर्णकारों की गली में रहने वाले मुकेश सोनी के मकान में ही ज्वैलरी शॉप है. शुक्रवार दोपहर को लगभग 2.45 बजे स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 6 नकाबपोश दुकान में घुस गए.


लूटकर हुए फरार
नकाबपोश स्वर्णकार मुकेश सोनी और उनके पुत्र को पिस्तौल दिखाकर दुकान से गल्ला उठाकर ले गए. सर्राफा कारोबारी मुकेश सोनी के मुताबिक, गल्ले में करीब 180 ग्राम सोने के जेवर, 100 ग्राम फाइन सोना, 370 ग्राम पुराना सोना, 100 ग्राम पुराना देवरा, एक किलो चांदी और करीब दो लाख रुपए नकद थे, जिसे बदमाश लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने महज 10 मिनट में एक करोड़ की डकैती को अंजाम दिया.




Rajasthan News: गहलोत सरकार ने 3 महीने में करवाए 4 बोनमैरो और 58 ऑर्गन ट्रांसप्लांट, सीएम ने किया ये बड़ा दावा


बाजार में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से बाजार में दहशत फैल गई. इसकी जानकारी मिलने पर कुचामन थाना प्रभारी हनुमान चौधरी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वारदात की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया गया. एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी और संजीव कटेवा ने भी मौके पर पहुंचकर सर्राफा कारोबारी से जानकारी ली. बदमाशों को पकड़ने के लिए पांचवा से जुड़े सभी रूट के साथ पूरे नागौर जिले में नाकाबंदी कर दी गई. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. फिलहाल इतनी बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.




Ajmer News: डांसर के साथ अश्लीलता करते दिखे अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी, वीडियो वायरल होने के बाद दो के खिलाफ एक्शन