Nagaur Road Accident:राजस्थान के नागौर में बड़े सड़क हादसे की खबर है. डीडवाना के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 7 जनों की मौत हो गई है. वहीं इस हादमे में 10 से अधिक  लोग घायल हुए हैं. दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. यह दर्दनाक हादसा डीडवाना के बाठड़ी के पास हुआ. लोक परिवहन की बस और इको कार की टक्कर से सात लोगों की जान चली गई.शवों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल लाया गया.सभी मृतक कार में सवार थे.इस हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है.


कब और कहां हुआ हादसा


पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार को डीडवाना इलाके में बाठड़ी गांव के पास शाम को करीब साढ़े छह बजे हुआ. वहां लोक परिवहन की एक बस और इको कार के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को भी इस हादसे की सूचना दी गई. 






हादसे का शिकार हुई कार के परखच्चे उड़ गए थे. शव उसमें फंसकर रह गए थे. बाद में मौके पर आसपास के लोगों और पुलिस प्रशासन ने जैसे-तैसे उनको बाहर निकाला.पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भिजवाया. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख


इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'डीडवाना में सड़क हादसे में सीकर निवासी 7 लोगों की मृत्यु से मन बेहद दुखी है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'


हादसे में मारे गए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक हादसे के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले दिन में जैसलमेर में बीएसएफ का एक ट्रक पलट गया था.इस हादसे में भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और 12 अन्य जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों का जैसलमेर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: 'राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने वाले अब हमारे साथ', राजेंद्र राठौड़ का CM गहलोत पर हमला