Road Accident: नागौर के खींवसर में बड़ा हादसा, सड़क पर टकराई पुलिस की जीप, पांच पुलिसकर्मियों की मौत
Rajasthan Road Accident: झुंझुनू में पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
Nagaur Road Accident: नागौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर सुबह झुंझुनूं में पीएम की सभा को कवर करने जा रहा था. मगर, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घायल होने वालों में एक कांस्टेबल सुखराम और दूसरा हैड कांस्टेबल सुखराम हैं.
नागौर के जेएलएन अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी है, जिससे हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद जयपुर तक पुलिस में हलचल है.
ये है पूरा घटनाक्रम
झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ है. हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सुखराम और हैड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गए है. घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस चुनाव में पहली घटना
इस बार के विधान सभा चुनाव में यह पहली ऐसी घटना है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की जान गई है. हालाँकि, एक दो छोटी-छोटी घटनाएं इसके पहले भी हो चुकी है. इस घटना के पुलिस एलर्ट है.