Watch: नागौर में गाड़ी चलाते ड्राइवर हुआ बेहोश, विश्वकर्मा जयंती की शोभा यात्रा में लोगों पर चढ़ी बोलेरो, उग्र प्रदर्शन
Nagaur News: बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर अचानक से बेहोश हो गया और इसी वजह से हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर (Nagaur) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बेकाबू बोलेरो कार (Boloro Car) ने कई लोगों को कुचल दिया है. डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) की शोभायात्रा के दौरान बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार-पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर हार्ट अटैक आने की वजह से अचानक बेहोश हो गया और इसी वजह से हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर की मौत हो चुकी है.
सड़क हादसे के बाद उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ी है. उग्र भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया. भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण और तहसीलदार संजय कुमार मौके पर तैनात हैं.
नागौर में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला
सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि राजस्थान के नागौर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक बोलेरो कार भीड़ में घुस जाती है. बेकाबू बोलेरो ने कई लोगों को कुचल दिया. इस शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे. कहा जा रहा है कि ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया. जिसके बाद बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई और शोभायात्रा में शामिल लोगों की भीड़ में घुस गई. उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
BREAKING | राजस्थान के नागौर में बड़ा हादसा.. बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को कुचला@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc#12se2PoliticalShow #Nagaur #Rajasthan #BreakingNews pic.twitter.com/fycTRpiXVM
— ABP News (@ABPNews) February 22, 2024