Rajasthan Unique Wedding News: सेलिब्रिटीज की शादियों के कारण सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान की चर्चा इन दिनों एक खास शादी की वजह से हो रही है. चर्चा की वजह है कि शादी का मायरा. एक किसान परिवार के तीन भाईयों ने अपनी भांजी की शादी में बहन को 3 करोड़ 21 लाख रुपये का मायरा भरा. इस मायरे की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है.
3.21 करोड़ रुपये का मायरा भरा
नागौर जिले के झाड़ेली में बुरड़ी निवासी भंवरलाल गरवा की दोहिती अनुष्का की शादी ढींगसरी निवासी कैलाश के साथ हुई. बुधवार को भंवरलाल गरवा और उनके तीन पुत्र हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र ने मायरा भरा. मायरे में 16 बीघा खेत, 30 लाख का प्लॉट, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर, धान से भरी हुई एक ट्रॉली और एक स्कूटी दी.
इसके अलावा थाली में 81 लाख रुपये नकद दिए. इसके साथ ही गांव के प्रत्येक परिवार को एक चांदी का सिक्का भेंट किया. जमीन, जेवर, वाहन की कीमत और नकदी मिलाकर करीब 3.21 करोड़ रुपये का मायरा हुआ.
चर्चा का विषय बना मायरा
भंवरलाल चौधरी पेशे से किसान हैं और उनका परिवार गांव में खेती करता है. उनके पास करीब साढ़े 300 बीघा जमीन है. भंवरलाल का मानना है कि बेटी का जन्म नसीब वालों के यहां होता है. यह भगवान का अनमोल उपहार है. परिवार में बहन, बेटी और बहू से बड़ा कोई धन नहीं है. सभी को इनका सम्मान करना चाहिए. बहन की खुशियों के लिए उनके तीनों भाईयों ने मिलकर करोड़ों रुपयों का मायरा भरा.
बता दें कि नागौर क्षेत्र में बीते एक महीने के भीतर आधा दर्जन मायरे ऐसे भरे हैं, जो एक-एक करोड़ तक के रहे. यह मायरा तीन करोड़ से ज्यादा होने के कारण चर्चा में आया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती