Jaipur News: इस बार विधानसभा सभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) में बीजेपी (BJP) कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. वह पुराने तरीकों के साथ नए-नए प्रयोग भी कर रही है. बीजेपी अब नमो वालंटियर्स तैयार कर रही है. प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर इनकी तैनाती होगी. जानकारी के अनुसार कुल आठ हजार वालंटियर्स तैयार किए जाएंगे. ये वालंटियर्स मतदाताओं को केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. इसी क्रम में आज उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया (Dr Satish Poonia) ने एक बैठक ली. इसमें पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार की लोकहितैषी नीतियों ने एक समर्थक और शुभचिंतक वर्ग बनाया है, इस वर्ग को अब मतदाताओं के रूप में बदलना है.

  


मोदी सरकार की योजनाओं को वोट में बदलना है


बीजेपी मिशन 2023 और मिशन-2024 के विजय संकल्प को लेकर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशालाओं का आयोजन कर नमो वॉलिंटियर्स की नियुक्ति का अभियान चला रही है. आमेर विधानसभा क्षेत्र के नमो वॉलंटियर्स की बैठक में पूनिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत के साथ पूरा करेंगे. इसके लिए हमें पूरी ताकत और परिश्रम से जुटे रहना है. उन्होंने कहा कि पार्टी को जो पूरा समय देंगे,संगठन के काम को नीचे तक विस्तारित करेंगे. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर पार्टी ने पन्ना प्रमुख अभियान शुरू किया था, जो गुजरात में गेम चेंजर साबित हुआ. 


पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सभी लोकहितैषी नीतियां एक समर्थक और शुभचिंतक वर्ग में तब्दील हुई हैं. इनको अब मतदाताओं में तब्दील करने की की तैयारी है. इसको लेकर पार्टी कार्ययोजना पर काम कर रही है. इसी तरीके से पार्टी की जो सक्रिय बूथ समितियां नीचे तक गठित हुई हैं, उनमें बूथ समिति का व्यक्ति जिम्मेदारी लेकर मतदाताओं तक सीधा जुड़ाव रखे. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी का महत्वाकांक्षी अभियान है, इस काम को गति देने के लिए नमो वॉलंटियर्स की बड़ी भूमिका होगी. पूरे प्रदेशभर में हर मंडल में न्यूनतम दस कार्यकर्ता इस काम को धरातल पर लागू करेंगे. 


पन्ना प्रमुख के बाद अब नमो वॉलंटियर्स


डॉक्टर पूनिया ने कहा कि 2014 से  2019 और 2023 तक के कालखंड में मोदी सरकार की जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, मुद्रा, पीएम आवास, स्किल डवलेपमेंट जैसी योजनाओं का आमजन को सीधा लाभ मिला है. इन योजनाओं का राजस्थान में भी बहुत बड़े स्तर पर लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और लाभार्थियों तक पहुंच राजस्थान में पार्टी के लिए 2023 और देशभर में 2024 में गेम चेंजर साबित होंगा. उन्होंने नमो वॉलंटियर्स से अपील की कि वे मोदी सरकार की उपलब्धियों और  जनकल्याणकारी  योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के लिए अथक परिश्रम करें.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान में खत्म हुआ बारिश का दौर, बढ़ रही है गर्मी, जानें कबसे फिर बदल सकता है मौसम