Rajasthan News: नाती ने रात में सोते वक्त नाना-नानी के सिर पर किए वार, मौत की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Kota Murder Case: एक मामला बारां जिले में सामने आया है जहां एक दोहिते ने अपने नाना-नानी की सिर पर वार कर हत्या कर दी. यहां जानें हत्या की मुख्य वजह.
Kota News: गर्मी की छुट्टियां हो या नाना नानी के किसी काम से जाना हो तो बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं. नाना नानी के पहुंचने पर खुशियां अपार हो जाती हैं, लेकिन कलयुग में दोहिते ही अपने नाना नानी के हत्यारे हो सकते हैं यह कोई सोच भी नहीं सकता. लेकिन ऐसा ही एक मामला बारां जिले में सामने आया है जहां एक दोहिते ने अपने नाना-नानी की सिर में वार कर हत्या कर दी.
गला घोंटकर सिर पर वार कर हत्या
पुलिस अधीक्षक जिला बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त 2023 को फरियादी माणक चन्द पुत्र रामकल्याण निवासी छापर (मण्डोला) ने ग्राम मण्डोला घटना स्थल पर एक प्रार्थना पत्र पेश किया कि मेरी माता लटूर बाई व पिता राम कल्याण की किसी ने हत्या कर दी. वह हमारे पुराने मकान में रहते थे. मै छापर (मण्डोला) में रहता हूं तथा मेरे बडा भाई चन्द्रमोहन बारां कुन्ज विहार कॉलोनी में रहता है.
फोन आया कि वह उठ नहीं रहे. जिस पर मैं व मेरा पुत्र अविनाश हम दो मेरे माता पिता के घर पर (मण्डोला) आये तो देखा मेरे मां बेड पर सीधी लेटी हुई थी जिसके गले में इस्कार्फ का फन्दा लगा हुआ था सिर से खून निकल रहा था और श्वास नहीं चल रही थी तथा पास में बेड के नीचे की तरफ मेरे पिताजी लेटे हुए थे उनके सिर से खून निकल रहा था तथा उनकी भी श्वास नहीं चल रही थी.
हमने उन दोनों को देखा तो मृत्यु हो चुकी थी फिर मैनें यह बात मेरे बडे भाई चन्द्रमोहन को फोन पर बताई. रात के समय किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे माता-पिता का गला घोंट कर व मारपीट कर हत्या कर दी है.
बड़ी बेटी का बेटा निकला हत्यारा
गठित पुलिस टीमों के द्वारा ग्राम मण्डोला में निजी मकानो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे व मण्डोला की तरफ आने जाने वाले रास्तो पर, सरकारी व प्राईवेट संस्थानो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेज देखे गए.
तकनीकी व विशेष मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओ एवं साईबर सेल के तकनीकि विश्लेषण के आधार पर मृतक रामकल्याण व मृतका लटुर बाई की हत्या करने मे उनकी बडी बेटी के लडके देवेन्द्र राठौर की संलप्तिता सामने आई इस पर उक्त टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबीष दी जाकर कोटा में रानपुर इलाके से देवेन्द्र राठोर (19) पुत्र चन्द्रप्रकाश राठोर निवासी सिमलिया थाना सिमलिया जिला कोटा को डिटेन कर अनुसंधान किया गया. आरोपी देवेन्द्र राठौर द्वारा स्वंय के द्वारा नाना-नानी की हत्या करना स्वीकार करने पर गिफ्तार किया गया.
- सोने का नाटक करता रहा, जैसे ही नाना नानी सौ गए वैसे ही हत्या कर चला गया
आरोपी 16 अगस्त 2023 की रात को अपने घर से मोटरसाईकिल से मण्डोला अपने नाना-नानी के मकान पर रात के करीब 11-12 बजे आया, नाना को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया, फिर नाना-नानी से बातचीत की उनसे पैसे मांगे तो नाना ने पैसे देने से मना कर दिया साथ ही उसे घर पर आने के लिए भी मना किया. इस पर आरोपी ने दोनो का सोने का इंतजार किया व स्वयं ने भी सोने का नाटक किया. जब उसके नाना-नानी सो गए तो उसने उठकर अपने नाना-नानी पर अपने साथ लाए हुए हथियार से सिर पर चोट मारकर आरोपी मौके से वापस अपने घर चला गया.
नाना नानी के पास पैसा बहुत था, लेकिन देते नहीं थे
आरोपी ने अपनी पूछताछ मे बताया की नाना के पास बहुत पैसा है. मैरे पिताजी की मृत्यु हो चुकी है. हमारी गरीब हालात है तो मै जब भी मैरे नाना के पास आता था तो उनसे कहता था की आपके पास इतना पैसा है हमे पैसे क्यों नहीं देते. इस पर मेरे नाना पैसे देने से मना करते थे. कुछ दिन पहले मेरे नाना ने कहा था की तू व तेरी मम्मी भी हमारे घर पर नहीं आएंगी. हम जमीन को भी मरने से पहले दोनो बेटों के ही नाम करेंगे. बेटियों को नहीं देंगे. इस कारण हमें जमीन में हिस्सा नहीं देने व पैसे नहीं देने से नाराज होकर मैने दोनों को ही मारने का प्लान बनाया जिससे हमें जमीन में हिस्सा मिल सकें.
आरोपी बेराजेगार व अवारा किस्म का लड़का है जो अपने शाही शोक पूरा करने के लिए अपने नाना-नानी पर ही आश्रित था, परन्तु जब से ही उन्होंने पैसा देना बन्द किया उसी समय से वह अपने नाना-नानी से नाराज था. इन्ही बातो से व्यथित होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.