नरेंद्र मोदी की नई सरकार में राजस्थान के इन नेताओं को मिल सकती है जगह, सामने आए ये नाम
PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी के साथ करीब 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राजस्थान से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल को मोदी की नई सरकार में जगह मिल सकती है.
Narendra Modi 3.0 Cabinet: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद केंद्र सरकार के गठन को लेकर उल्टी गिनती शुरु हो गई है. रविवार (9 जून) को शाम 7.15 बजे होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. नरेंद्र मोदी के साथ करीब 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें19 से 22 कैबिनेट और करीब 33 से 35 राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. मोदी सरकार की कैबिनेट में जाति से ज्यादा क्षेत्रीय संतुलन पर जोर दिए जाने की बात कही गई है. राजस्थान से भी कई बीजेपी नेताओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी दिए जाने की सभावना है.
राजस्थान से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल और भूपेंद्र यादव को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जगह दी जा सकती है. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अर्जुन राम मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा था और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है.
बीकानेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अर्जुन राम मेघवाल को कुल 5 लाख 66 हजार 737 वोट मिले. इन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल को 55 हजार 711 वोटों से हराया. कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को इस चुनाव में कुल 5 लाख 11 हजार 26 वोट प्राप्त हुए. वहीं इस सीट पर बीएसपी तीसरे नंबर पर रही.
वहीं, बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को अलवर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में खड़ा किया था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ललित यादव को शिकस्त दी. भूपेंद्र यादव को लोकसभा चुनाव में कुल 6 लाख 31 हजार 992 वोट मिले. इन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 48 हजार 282 वोटों से हराया. ललित यादव को चुनाव में कुल 5 लाख 83 हजार 710 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा इस सीट पर बीएसपी तीसरे नंबर पर रही. भूपेंद्र यादव पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रहे.
राजस्थान में किसे कितनी सीटें मिलीं?
राजस्थान लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को सीटों का भारी नुकसान हुआ. बीजेपी को कुल 25 लोकसभा सीटों में से 14 सीटों पर जीत मिली, जबकि इंडिया गठबंधन और उसके सहयोगियों को 11 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को 8, सीपीआईएम को 1, आरएलपी को 1 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए 'टेली मानस' की व्यवस्था, सरकार ने उठाया ये कदम