Modi Government 9 Years: पीयूष गोयल ने बोले- 'मोदी सरकार 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित'
Rajasthan News: मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी ने जयपुर में कार्यक्रम किया. पीयूष गोयल ने सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताया. वहीं पूनम महाजन ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
9 Years Of Modi Government: केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी (BJP) ने जयपुर (Jaipur) में मीडिया संवाद कार्यक्रम किया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal) ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यों के संबंध में बातें बताई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जनता ने नौ साल पहले प्रचंड बहुमत के साथ जो सरकार चुनी थी, वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरी है. पीएम मोदी (PM Modi) ने बिना रूके 24 घंटे जनता के हितों के लिए काम किया है.
उन्होंने कहा " पीएम ने इस सोच के साथ काम किया है कि, 140 करोड़ नागरिकों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे. बीजेपी सरकार ने थ्रीडी का संकल्प लेकर निरंतर विकास की दिशा में काम किया है. इसी के चलते आज भारत विश्व पटल पर अपनी नई मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है. हम देश को विश्वास दिलाते हैं कि, प्रत्येक दिशा में सेवाभाव से काम करते हुए हम विश्व के सबसे युवा लोकतंत्र को नई उम्मीदों के साथ बुलंदियों पर ले जाएंगे. देश ने इन नौ वर्षों में यह देख लिया कि शोषितों और वंचितों को हर हाल में उनका हक मिलेगा."
सरकार के योजनाओं पर किया फोकस
वहीं बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने केंद्र सरकार के नौ साल की तमाम उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने सुशासन संकल्प के साथ गरीबों और वंचितों को समाज में सम्मान सुरक्षा दिलाने का वादा किया था, जिसको उन्होंने पूरा करके दिखाया है. मोदी सरकार के विजन के बारे में बताते हुए उन्होने नौ वर्षों के रिपोर्ट कार्ड की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण दिया.
इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास, देशभर में 11.72 करोड़ शौचालय, हर घर नल हर घर जल योजना के तहत 12 करोड़ घरों में पानी कनेक्शन, 9.6 करोड घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन, कोविड महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का ईलाज, एक रूपए में युवतियों-महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड, जन औषधि केंन्द्र और किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसान को सालाना 6 हजार रूपये मिलने वाली योजना के बारे में बताया.
सीपी जोशी ने क्या कहा
मीडिया संवाद कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा " पीएम मोदी के नौ वर्ष के ऐतिहासिक कालखंड में सीमा सुरक्षा के साथ अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य हुए हैं. इसके अलावा ग्रामीण विकास की दिशा में देश के हर गांव तक केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंची हैं. केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राजस्थान समेत देश के सूदर इलाकों में बैठे गरीबों और वंचितों को भी मिल रहा है."
उन्होंने कहा कि जनधन खातों के माध्यम से गरीबों और किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंच रहा है. मोदी सरकार के यह नौ साल हर वर्ग को, हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधान सेवक रहते हुए जनकल्याण को अपना ध्येय मानते हुए भारतीयों के उत्थान के लिए काम किया है.