Naresh Meena Arrest News: राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. यहां कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद देर रात नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मीणा के समर्थक भड़क गए. आरोप है कि समर्थकों ने पत्थरबाजी की. इसके जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे.
आग के गोलों से समरावता गांव धुएं का गुबार देखने को मिला. सूत्रों के मुताबिक पुलिस घेराबंदी से निकल नरेश मीणा फरार हो गए. इससे पहले वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी मीणा को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीणा ने मतदान केंद्र में घुसकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई.
एसडीएम पर लगाया फर्जी मतदान करवाने का आरोप
नरेश मीणा ने आरोप लगाया, "एसडीएम ने तीन मतदाताओं से चोरी-छिपे वोट डलवाए. ईवीएम पर उनका चुनाव चिन्ह स्पष्ट नहीं था, जिससे उनके मतदाताओं को परेशानी हो रही थी. मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे बाहर निकलें और अपने वोट के जरिये ऐसे लोगों को जवाब देने का काम करें."
एफआईआर दर्ज करेगी पुलिस
वहीं टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने कहा कि, "एसडीएम को चुनाव ड्यूटी के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. एसडीएम हमें एक रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे या जांच शुरू करेंगे. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी."
कांग्रेस ने किया निलंबित
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस इकाई ने देवली उनियारा विधानसभा सीट पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के कारण मीना को निलंबित कर दिया है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद मीणा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
ये भी पढ़ें
राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव खत्म, जानें दिग्गजों की सीट पर कितना हुआ मतदान?