नरेश मीणा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, टोंक में हिंसा के बाद काबू में स्थिति
Naresh Meena News: टोंक जिले में हुए देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान हिंसा और नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद स्थिति नियंत्रण में है. मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था.
Rajasthan News: राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. शुक्रवार (15 नवंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के आदेश दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि नरेश मीणा को हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद टोंक के हालात स्थिर और नियंत्रण में हैं. सैकड़ों लोगों के सामने एक मतदान केंद्र के बाहर मालपुरा के उप-खंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मारे जाने की घटना के एक दिन बाद गुरुवार को भीड़ ने एक मीडियाकर्मी और कैमरामैन पर हमला कर उनके कैमरे जला दिए.
'उम्मीदवार पर कोई कार्रवाई नहीं की'
टोंक की जिलाधिकारी सौम्या झा ने कहा, ‘‘13 नवंबर को मतदान के दौरान एक उम्मीदवार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मारा था. एसडीएम ने तभी प्राथमिकी दर्ज करा दी थी लेकिन हमने मतदान को देखते हुए उस दिन उम्मीदवार पर कोई कार्रवाई नहीं की.’’
'सब कुछ नियंत्रण में है'
उन्होंने बताया, ‘‘मतदान समाप्त होने और मतदान दल के जाने के बाद, उम्मीदवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की. तभी पुलिस ने हस्तक्षेप किया. पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उम्मीदवार ने हमला शुरू कर दिया.’’ जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ समर्थकों ने विभिन्न क्षेत्रों में हंगामा किया, लेकिन अब स्थिति स्थिर हो गई है और सब कुछ नियंत्रण में है.’’
मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था और एक वाहन में आग लगा दी थी. यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की थी. मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया था और अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: जालौर में रेलवे टेंडर दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी, जानें पुलिस ने कैसे रिफंड करवाई राशि?