Naresh Meena Case: राजस्थान निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसडीएम पर थप्पड़ चला दिया. अब इस मामले में कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यह नौबत क्यों आई है. कल जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. अब कल की घटना के बाद सरकार की विश्वसनीयता बची है क्या? शासन तब अच्छी होती है जब शासन में विश्वसनीयता बची हो.''
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अशोक गहलोत ने कहा, "सरकार की विश्वसनीयता ही खत्म हो गई है. जो हुआ वह मामूली घटना नहीं है. SDM स्तर के अधिकारी को थपड़ मारने की स्थिति बनी ही क्यों? किसी की इतनी हिम्मत हुई क्यों? हम बार-बार सरकार को कहते हैं कि सुशासन आप अच्छी दो ताकि जनता का भला हो. हम आलोचना भी करते हैं तो सकारात्मक रूप में लेना चाहिए."
हमारी बातों में दम है तो सुधार करे बीजेपी- अशोक गहलोत
पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हमारी बातों में दम नहीं है तो खंडन करो. दम है तो सुधार करो जनता का भला हो. यही तो लोकतंत्र में होता है. बीजेपी के जहन में और फितरत में है ही नहीं कि विपक्ष की भावना का आदर करे, बात सुने और आलोचना को सहन करने की शक्ति हो.
नरेश मीणा को बीजेपी नेता ने दी यह सलाह
राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चितौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने इस मामले में कहा, ''लोकतंत्र मे ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है. यह घटना हताशा का प्रतीक है. इस प्रकार की घटना में माहौल बिगड़ना ठीक है. किसी को माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए. नरेश मिना युवा नेता है लंबा भविष्य है, अपनी बात रखने का और तरीका है. यह उप चुनाव बीजेपी के लिए इतिहास बनेगा.''
नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन टोंक में हालात बिगड़ गए हैं. उनके समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए हैं. वहीं एसडीएम पर हमले के विरोध में आरएएस एसोशियन सचिवालय में धरने पर बैठ गया है.
ये भी पढ़ें- SDM थप्पड़कांड का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार