Nasbandi in Udaipur: देश में जब से कोरोना संक्रमण फैला है, तब से कोरोना की जांच या वैक्सीन को लेकर कई बार हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है. अब राजस्थान के उदयपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल उदयपुर में एक व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन के नाम ऐसी घिनौनी हरकत की है, जिससे एक युवक की जिंदगी खराब कर दी है. आरोपी व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने पर 2,000 रुपए देने का लालच देकर मजदूर की नसबंदी करवा दी है. जबकि युवक शादीशुदा और नि:संतान है.

 

इस धोखाधड़ी को लेकर पीड़ित विवाहित युवक ने भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया है कि वह मजदूरी के लिए खड़ा था कि नरेश चावत नाम का व्यक्ति आया और उसने अपना नाम बताया. इसके बाद कहने लगा कि वह कोरोना वैक्सीन लगवाएगा तो इसके बदले 2000 रुपये मिलेंगे.

 

बहन को 1,100 रुपये दे गया आरोपी

 

इसके बाद मजदूर उसकी बातों में आय गया और फतेहपुरा स्थित नवजीवन नामक जगह लेकर गया. वहां जाने के बाद एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. वह जब उठा तो शौच की जगह पर दर्द हुआ, जिसके बाद उस व्यक्ति ने गाड़ी से उसके घर छोड़ दिया और उसकी बहन को 1,100 रुपये देकर कहा कि यह इसकी मजदूरी है. फिर पूरा होश आया तब पता चला कि उसकी नसबंदी कर दी गई है. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

ये भी पढ़ें-