Akhil Bhartiya Kinnar Sammelan Kota: अखिल भारतीय किन्नर समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन, राजस्थान के कोटा में कुम्भ कलश के साथ सोमवार (22 जनवरी) को प्रारंभ हो गया. मंगलमुखी कोटा श्रीपुरा गद्दी की ममता नायक ने बताया कि 10 दिवसीय सम्मेलन का आगाज इंद्रा मार्केट चौराहे पर पूजन अर्चन से किया गया. मंगलमुखी शेफाली किन्नर ने बताया कि इस दौरान खिचड़ी बनाकर भोग लगाया गया. राष्ट्रीय अधिवेशन में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में शेफाली किन्नर ने बताया कि कार्यक्रम में 24 जनवरी को चाक पूजन किया जाएगा. इसके बाद हवन और पूजन कर विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा.
कलश धारण कर निकलेगा किन्नर समाज
इस अधिवेशन में आने वाले आगंतुकों के बारे में मंगलमुखी शेफाली किन्नर ने बताया कि कोटा शहर में ब्यावर, नसीराबाद, जोधपुर, फलौदी, हैदराबाद, मुंबई, जैसलमेर सहित देश के विभिन्न कोनों से गद्दी प्रमुख इस अधिवेशन से जुड़े हैं. मंगलमुखी नैना किन्नर ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम में 24 जनवरी को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद इंद्रा मार्केट क्षेत्र में सभी किन्नर कतारबद्ध होकर कलश यात्रा में शामिल होंगे. कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण कर किन्नर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकलेंगे.
कोटा के 6 डेरों में कुल 90 किन्नर
शोभायात्रा के रुट का जिक्र करते हुए शेफाली किन्नर ने बताया कि इन्हीं कार्यक्रमों की श्रखला में गोदावरी धाम से नगर भ्रमण होगा. कोटा के मुख्य मार्गों से यह शोभायात्रा होते हुए गुजरेगी. जिसमें देशभर के किन्नर शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कोटा में नाच गाने के साथ सजधज कर किन्नर समाज के लोग शोभायात्रा का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि कोटा में वर्तमान में 6 डेरे हैं और 90 के करीब किन्नर हैं. वहीं देशभर में अलग-अलग किन्नरों के डेरे हैं, जो यहां आए हुए हैं. कोटा में देशभर के 1500 से अधिक किन्नर शिरकत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: