Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of Congress) भले ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में हो रहा है, लेकिन उसका ज्यादा असर राजस्थान पर पड़ने की संभावना है. राजस्थान की कांग्रेस और नेताओं को उम्मीद है कि रायपुर के अधिवेशन से यहां का हल निकल जाएगा.
जिस तरीके से रोज यहां पर नेताओं में बयानबाजी और टकराहट दिखती है उससे सभी को लग रहा है कि रायपुर अधिवेशन इसके लिए मुफीद रहेगा. इस अधिवेश में देश भर के कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी रहेंगे. राजस्थान के कई दिग्गज नेता भी इसमें शामिल होंगे. हालांकि, इसमें राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होने ही बात कही जा रही है. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि यहां से आने वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को फोकस में रखा जा सकता है.
राजस्थान से 500 लोग शामिल
इस अधिवेशन में राजस्थान से लगभग 500 लोग शामिल होंगे. पीसीसी मेंबर के साथ ही साथ सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और अन्य नेता शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस के दिग्गजों के साथ पीसीसी मेंबर भी रहेंगे. हालांकि, राजस्थान में अभी सभी जिलों में जिलाध्यक्ष बन नहीं पाए हैं. जो वर्तमान जिलाध्यक्ष हैं वो तो जाएंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि तब तक जिलाध्यक्षों की सूची भी आ जाने की संभावना है. इसके लिए पूरी तैयारी भी चल रही है.
तय होगी देश की राजनीति की दिशा
राजस्थान के ही विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी बनाया गया है. विजय जांगिड़ का कहना है कि अधिवेशन की अच्छी तैयारी चल रही है. यहां से राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. यहीं से देश के मुद्दों को लेकर प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे. देश की राजनीति किस दिशा में जाएगी इस पर चर्चा होगी. यहां से कई राजनीतिक मायने निकलेंगे. बेरोजगारी, किसान आदि के मुद्दे यहां से उठाएंगे जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में फिर आया सियासी तूफान! गहलोत और सचिन दोनों गुट के नेता हुए एक्टिव