Rajasthan Onion Price: त्योहारी सीजन और राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों के आखों से आंसू निकाल रहे हैं. साथ ही महंगे प्याज ने सरकार को भी परेशान कर दिया है. ऐसे में केंद्र सरकार ने आमजन को सस्ता प्याज मुहैया करवाने के लिए पहल की है. नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) की ओर से राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए लोगों को सस्ते दामों में प्याज बेची जा रही है.
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बुधवार (25 सितंबर) को प्याज की 10 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जयपुर में 60 से 70 रुपये प्रति किलो में मिलने वाले प्याज की बिक्री सिर्फ 35 रुपये किलो में की जा रही है. एनसीसीएफ के जयपुर शाखा प्रबंधक ए. संदीप ने बताया, जयपुर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग दिन मोबाइल वैन के जरिए कम कीमत में प्याज की बिक्री की जाएगी.
आज कितने बजे तक मिलेगी प्याज?
उन्होंने कहा, "बुधवार को पहले दिन शाम चार बजे से सस्ते दामों में प्याज बेचने का काम शुरू किया गया. वहीं आज गुरुवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मोबाइल वैन के जरिए प्याज बेचे जाएंगे. हर वैन में करीब 15 क्विंटल प्याज होंगे. अगर शाम से पहले प्याज खत्म हो जाती है, तो वैन दोबारा गोदाम जाएगी और 15 क्विंटल प्याज लेकर फिर उसी स्थान पर खड़ी होगी."
एनसीसीएफ के ब्रांच मैनेजर ए. संदीप ने बताया, "जब तक प्याज की कीमत काबू में नहीं आ जाती तब तक रियायती दर पर प्याज की बिक्री जारी रहेगी. जरूरत होने पर टमाटर की रियायती दर पर बिक्री को लेकर सरकार फैसला ले सकती है." उन्होंने कहा, "श्रीगंगानगर, अलवर और सीकर सहित अन्य जगहों पर भी रियायती दर पर प्याज की बिक्री की जाएगी. रिटेल के साथ ही होलसेल में भी कम कीमत पर प्याज की बिक्री की जाएगी, ताकि कीमतों को कम किया जा सके."
बता दें सरकारी डेटा के मुताबिक 22 सितंबर को दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 55 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 38 रुपये प्रति किलो थी. हालांकि, कई जगहों पर प्याज की रिटेल मार्केट में 70 रुपये प्रति किलो भी प्याज बिक रही है. मुंबई में 58 रुपये और चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलो तक कीमतें पहुंच चुकी है.