Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) जो अपनी खूबसूरती और महाराणाओं के इतिहास को लेकर विश्व में प्रसिद्ध है. इसी कारण इसे लगातार विश्व पटल कई अवॉर्ड भी मिलते जा रहे हैं, लेकिन इस बार उदयपुर को एक बड़े प्लेटफार्म ने चुना है. ये प्लेटफार्म है नेशनल जियोग्राफी. दरअसल, नैशनल जियोग्राफी की तरफ से वर्ल्ड टूर करवाया जा रहा है, जिसमें भारत भी शामिल है. बड़ी बात यह है कि इसमें भारत के सिर्फ उदयपुर शहर को चुना गया है. टूर पर आने वाले सदस्य उदयपुर भी आएंगे और घूमेंगे.


21 दिन का रहेगा नेशनल जियोग्राफी का टूर
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर के लिए यह बड़ी बात है कि नैशनल ज्यॉग्रैफिक जिसे पूरी दुनिया देखती और फॉलो करती है. उसके टूर प्लान में देश में सिर्फ एक शहर चुना गया है और वह भी उदयपुर है. उन्होंने बताया कि यह कुल 21 दिन का वर्ल्ड टूर है, जिसमें लोग उदयपुर में दो दिन रुकेंगे. टूर पर आने वाले सदस्य उदयपुर की हस्तशिल्प कला और प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लेंगे. साथ ही वो यहां के इतिहास से रूबरू होंगे. 


टूर का लाखों  में है किराया
नेशनल जियोग्राफी के इस टूर की शुरुआत यूनाइटेड स्टेट के वाशिंगटन के सिएटल से होगी. इसके बाद सदस्य जापान के क्योटो, वियतनाम के होइ एन, भारत के उदयपुर, सेशेल्स, केन्या के मसाई मारा, मिस्र के काहिरा, स्पेन के मेड्रिड और यूनाइटेड स्टेट के वाशिंगटन डीसी जाएंगे. बता दें कि टूर के सदस्य प्रायवेट जेट में सफर करेंगे. इसका किराया भी लाखों में है. डबल ऑक्यूपेंसी का करीब 82 लाख रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी का करीब 91 लाख रुपये का टिकट है. प्राइवेट जेट में एक्सपर्ट पायलट के साथ ही हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. साथ में एक्सपर्ट भी होंगे. 


ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: अब 'पैलेस ऑन व्हील्स' पर होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, डिप्टी CM दीया कुमारी बोलीं- 'राजस्थानी कला और संस्कृति के साथ...'