Rajasthan Medical College News: राजस्थान में पांच नए मेडिकल कॉलेज में इस साल से पढ़ाई की शुरुआत करने की तैयारी है. इसके लिए राज्य भजनलाल सरकार राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (National Medical Commission) में अपील करेगी. इसके साथ ही इन मेडिकल कॉलेजों में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के अनुरूप सभी मानक जल्द से जल्द पूरे होंगे. साथ ही इनमें शैक्षणिक सत्र शुरू किए जाएंगे.


अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों नागौर, सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा और झुंझुनूं में स्थापित किए जा रहे हैं. इन पांचों नए मेडिकल कॉलेजों में इस साल से शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए आवेदन किया गया था. लेकिन मेडिकल असेसमेंट एंड रेंटिग बोर्ड ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक के अनुरूप सुविधा न होने की वजह से इन मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए गए.


इस वजह से काम पूरा होने में हुई देरी
उन्होंने बताया कि यह मामला चिकित्सा शिक्षा विभाग के संज्ञान में है और इन मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग में अपील की जाएगी. इन मेडिकल कॉलेजों में रही कमियों को जल्द दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इन मेडिकल कॉलेजों में जरूरी मानकों को पूरा करने में देरी हुई.


फिलहाल अब उच्च प्रशासनिक स्तर पर इन कमियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह स्थिति केवल राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों को लेकर ही नहीं है, बल्कि देशभर में नए मेडिकल कॉलेजों में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के अनुसार मापदंड पूरा करने को लेकर भी है. राज्य सरकार प्रदेश के नए मेडिकल कॉलेजों को लेकर लगातार राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के संपर्क में है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी शैक्षणिक सत्र शुरू करने के संबंध में आग्रह किया गया है. सरकार इस बार कई नए प्रयोग करने जा रही है, जिसके लिए पूरी तैयारी है.


ये भी पढ़ें- Bikaner: 'बीकानेर में लांच हुई पानी से चलने वाली फोर व्हीलर', देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप