National Startup Awards 2021: उदयपुर के युवक को लूटल कैफे पर सम्मान मिला है. सोमवार को आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में देश के 49 स्टार्टअप को अवार्ड मिला. लूटल कैफे चार साल पहले शुरू किया गया स्टार्टअप है. इसका मकसद है स्मार्ट शौचालय का उपयोग कर गंदगी से बचाव. उदयपुर के युवक को नेशनल स्टार्टअप अवार्ड-2021 दिया गया. स्टार्टअप की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर से साल 2017 में उदयपुर निवासी यशवंत सुथार ने की थी.  


स्मार्ट टॉयलेट में 10 रुपए के चार्ज पर रेस्ट रूमप और फ्री चाय


यशवंत सुथार ने एबीपी न्यूज को बताया कि आईआईटी दिल्ली से मास्टर डिग्री करने के बाद वर्ष 2011 से नौकरी करने लगा. साल 2016 में पत्नी के साथ मार्केट जाने का मौका मिला. सरकारी शौचालय में गई पत्नी के साथ घटना होते होते बची. बड़ी तकलीफ का सामना करने पर दिमाग में आया कि मैं ही नहीं कई महिलाएं इसी स्थिति से गुजरती होंगी. पत्नी संग बैठकर बात करने पर नया विचार आया कि क्यों ना ऐसा ही स्मार्ट टॉयलेट बनाया जाए जिसमें सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि सभी को अच्छी सुविधाएं मिले.


स्मार्ट टॉयलेट में आया शख्स रेस्ट भी कर पाए और कुछ फास्ट फूड की भी व्यवस्था हो. वर्ष 2017 में डॉट बॉक्स कॉन्सेप्शन प्राइवेट लिमिटेड लूटल कैफे की इंदौर से शुरुआत की. 4 साल में इस कैफे का करीब 7 लाख लोग इस्तेमाल कर चुके हैं और अब इसको पैन इंडिया के तहत तकनीकी रूप से स्ट्रॉंग बना रहे हैं. देश भर में ब्रांच खोलने की तैयारी है. य


शवंत ने आगे बताया कि आप कैफे में आएंगे तो शौचालय के लिए 10 रुपए चार्ज लगेगा. शौचालय में सेपरेट रेस्ट रूम भी है. साथ ही चाय फ्री मिलेगी और कोई भी खाद्य सामग्री खरीदने पर 10 रुपए का डिस्काउंट भी होगा. अब तक चार कैफे खुल चुके हैं और सभी कंटेनर में डिजाइन कर चला रहे हैं. लूटल कैफे की आज रामेश्वरम और छत्तीसगढ़ में भी ब्रांच है.


ABP Opinion Poll: चंद्रशेखर से गठबंधन नहीं करने का अखिलेश यादव का फैसला सही या गलत? लोगों से मिला चौंकाने वाला जवाब


ABP Opinion Poll: अपर्णा यादव के आने से क्या BJP को फायदा मिलेगा? लोगों का हैरान करने वाला जवाब आया सामने