Nautapa 2023: नौतपा (Nautapa) के नौ दिन पूरे हो गए हैं. इन नौ दिनों में तापमान 45 से 47 डिग्री के करीब रहता हैं. इसके चलते इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार मई महीने में गर्मी की बजाए बारिश और ओलावर्ष्टि हुई. इस साल तीन पश्चिमी विक्षोभों के कारण पूरे मई महीने में बरसात और आंधी का मौसम बना रहा. इससे तापमान 35 डिग्री तक भी नहीं पहुंच पाया. मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक घुली रही. इसके चलते नौतपा का असर कम रहा.
नोतापा क्या होता है
दरअसल, नौतपा के नौ दिन देशभर के कई इलाकों में भयंकर गर्मी का प्रकोप रहता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल जेष्ठ महीने के दौरान नौतपा की शुरुआत होती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नौतपा का मतलब नौ दिन तक पड़ने वाली भयंकर गर्मी से होता है. नौतपा की शुरुआत तब होती है, जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. इसके साथ ही सूर्यदेव कुल 15 दिनों तक इसी रोहिणी नक्षत्र में यात्रा करते हैं. इन्हीं 15 दिनों की शुरुआत के नौ दिन के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी होती है.
सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं
दरअसल, सूर्यदेव जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में होते हैं, तब सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं. इसी कारण से धरती का तापमान बढ़ जाता है. उस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर आग बरसती हैं, जिससे भयंकर गर्मी का एहसास होता है. गौरतलब है कि भीषण गर्मी के नौतपा के 9 दिनों का चलना एक प्राकृतिक घटनाक्रम माना गया है. नौतपा के 9 दिनों के दौरान धरती पर सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती हैं. इस दौरान पड़ने वाली भीषण गर्मी से जन जीवन के लिए हानिकारक विषाणु नष्ठ होने लगते हैं.