Nautapa 2024 in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. आज शनिवार (25 मई) से नौतपा शुरू हो गया है. यानी अगले 9 दिनों तक सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे. इन 9 दिनों में सबसे अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. 


इस दौरान पारा आसमान छूता हुआ नजर आएगा और सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ेंगी. भीषण गर्मी को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वह दोपहर के समय घरों से बाहर न निकलें और नियमों का पालन करें.


9 दिन पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी
हर साल ज्येष्ठ के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है, क्योंकि इस दौरान सूर्य अपने प्रचंड रुप में होता है. इस महीने में आसमान से धरती पर आग बरसाते हुए नजर आती है. इन 9 दिनों की अवधि को ही नौतपा कहा जाता है. 


नौतपा यानी भयंकर गर्मी के 9 दिन. नौतपा इस बार 25 मई से शुरू हो गया है. इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. इस कारण सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी.


कब तक रहेगा नौतपा?
सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा का प्रारंभ हो जाता है. नौतपा में सूर्योदय से सूर्यास्त तक बेहद गर्म हवाएं चलती है, लू का खतरा मंडराता है. नौतपा की शुरुआत सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ होती हैं जो 25 मई सुबह 3.17 बजे से  8 जून को रात 1.6 बजे तक रहेगी. 


इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा. रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा है, जो शीतलता का प्रतीक है. लेकिन जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो सूर्य चंद्रमा के इस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेता है. इससे चंद्रमा का प्रभाव भी कम हो जाता है.
 
गर्मी में पशु पक्षी परेशान
नौतपा में भीषण गर्मी अपनी चरम सीमा पर होगी. इस दौरान लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. दिन में घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वह गर्मी से बचें. पशु पक्षी भी भीषण गर्मी से विचलित हो रहे हैं और पार्कों में पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: देश भर के 222 शहरों में कल होगा JEE Advanced का एग्जाम, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का खास ख्याल