Rajasthan AAP President: राजस्थान में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी ने संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. नवीन पालीवाल को राजस्थान आप का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही, सात सह प्रभारी बनाए गए हैं. इनमें अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, नरेश यादव, चैतर वसावा, नरिंदर पाल सिंह सावना, हेमंत खावा, शिवचरण गोयल और मुकेश अहलावत शामिल हैं. 


आप विधायक हैं सातों सह प्रभारी
गौरतलब है कि राजस्थान आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है. आप ने वरिष्ठ नेता और कोटा निवासी नवीन पालीवाल को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा, राजस्थान में 7 सह प्रभारियों के नाम की भी घोषणा की गई है. सातों सह प्रभारी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 



अरविंद केजरीवाल ने किया था संगठन खड़ा करने का एलान
मालूम हो, आम आदमी पार्टी का लंबे समय से राजस्थान में कोई संगठन नहीं था. हालांकि, पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलान किया था कि जल्द ही राजस्थान में आप का नया संगठन खड़ा होगा. अरविंद केजरीवाल के इस बयान के कुछ दिन बाद ही पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. 


अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का भी जल्द गठन होगा, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती मिल सके. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने केकड़ी को क्यों बनाया जिला, क्या है रघु शर्मा से कनेक्शन? पढ़िए पूरी कहानी