Navodaya School Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली बच्चों को बेहतर शिक्षा और मंच उपलब्ध कराने का एक मार्ग है. इसमें प्रवेश (Admission) के लिए हर साल हजारों बच्चे प्रयास करते हैं जिसमें से चुनिंदा ही प्रवेश ले पाते हैं. अब जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नियमों में बदलाव हुआ है. वहीं इन बदलाव के साथ में बच्चे 31 मई तक ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश के लिए भी गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी है है. आइए जानते हैं प्रवेश के लिए क्या करना पड़ेगा...


नवोदय विद्यालय के प्राचार्य महबूब अली ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11वीं में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में उपलब्ध सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश मेरिट के बजाय परीक्षा के जरिए होगा. यह प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर किए जा रहे है.


कक्षा 10 वीं का अध्ययन और निवास का जिला समान होना जरूरी
प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पात्रता भी निर्धारित की गई है, जिसमें अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए. वहीं कक्षा 10वीं का अध्ययन और निवास का जिला भी समान होना चाहिए, तभी अभ्यर्थी को जिला मेरिट में शामिल किया जा सकेगा. प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसमें मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे. विद्यार्थी पाठ्यक्रम और चयन मापदंड से संबंधित जानकारी  नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: राजस्थान में विधायक ने रख दी ये अहम मांग, संकट में फंस सकती है अशोक गहलोत सरकार