Jhunjhunu News: महिला अधिकारी को लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार
Nawalgarh News: नवलगढ़ में एक शख्स महिला अधिकारी को व्हाट्सप्प पर लगातार अश्लील मैसेज, गाने और शादी करने का मैसेज भेज रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Jhunjhunu News: महिला अधिकारी को लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार Nawalgarh Man Tamachi Khan sent obscene message to female police officer threatened to get married arrested ANN Jhunjhunu News: महिला अधिकारी को लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/5225e19b6576f58d10f530437c7928e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में एक महिला अधिकारी को व्हाट्सप्प पर अश्लील मैसेज, फिल्मी गाने भेजने, शादी का ऑफर करने के साथ-साथ कार्यालय में आकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. महिला अधिकारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला अधिकारी ने धारा 164 के बयान दर्ज कराए. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 354 डी के तहत मामला दर्ज कर नवलगढ़ डीएसपी से जांच करवाई जा रही है. जांच अधिकारी डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी बाड़मेर जिले शिव तहसील के गांव भंवरीसर निवासी तमाची खान पुत्र दुला खान को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर किस्म का है. वह जिस दिन 12 मई को नवलगढ़ आया था उसी दिन उसने नवलगढ़ थाने में परिवाद दिया था कि उसकी जान को खतरा है. महिला अधिकारी से जुड़े हुए एक प्रकरण में कागजात एकत्रित कर रहा हूं, इसलिए उसकी जान को खतरा है. आरोपी इससे पहले 30 अप्रैल को भी नवलगढ़ आया था और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी जान को खतरा है. आरोपी तमाची खान शादीशुदा है. वो अपने आप को आरटीआई कार्यकर्ता बताता है.
तमाची खान मंगलवार को थाने में दिए गए परिवार में बयान दर्ज करवाने के लिए आया था. आरोपी को अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए आरोपी थाने पहुंच गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने मैसेज भेजने की बात कबूल ली है.
आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
आरोपी 10 मई से लगातार महिला अधिकारी को व्हाट्सप्प पर अश्लील वीडियो, गाने और मैसेज भेज रहा था. कई बार वॉइस कॉल भी की. वो मैसेज के जरिए शादी करने और दोस्ती करने का प्रस्ताव भी भेज रहा था. आरोपी ने मैसेज भेजा कि 'मुझसे शादी करोगे तो हमेशा खुश रहोगे कभी धोखा नहीं दूंगा'. इससे पहले डाक के जरिए भी पत्र भेजे थे. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी तमाची खान 12 मई को महिला अधिकारी के कार्यालय में आया था.
यहां पर उसने बदतमीजी की. इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया. उस दौरान महिला अधिकारी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में व्यस्त थी. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की. परीक्षा होने के बाद महिला अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को इस प्रकरण के बारे में बताया और उसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
महिला अधिकारी ने कही ये बात
महिला अधिकारी ने बताया कि वह आरोपी को नहीं जानती है, और ना ही पहले कभी देखा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी साइको है. आरोपी ने कुछ समय पहले पत्र भी भेजा था. वो रोज व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजता था और कार्यालय तक पहुंच गया. तमाची खान जो शिव तहसील के गांव भंवरीसर, जिला बाड़मेर का है. वो 10 मई से अश्लील वीडियो, गाने, मैसेज और शादी करने के प्रस्ताव की धमकियां भेज रहा था. वह मेसेज में कह रहा था कि 'मुझसे शादी करोगे तो काफी खुश रहोगे वरना में आपको बर्बाद कर दूंगा'
Rajasthan News: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा, मामला दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)