Kota News: 'बच्चों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़', स्टूडेंट्स ने बताई नीट यूजी 2024 में बड़ी खामी
Kota News: कोटा मे नीट यूजी 2024 की धांधली पर विरोध बढ़ा है. पेपर लीक और अनियमित रिजल्ट की शिकायत के साथ छात्र और कोचिंग सेंटर संचालक कलेक्टर से मिले. 24 लाख उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है.
NEET 2024 Exam Scam Allegation: नीट यूजी 2024 में धांधली को लेकर कोटा में भी विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं, कई बच्चे कलेक्टर के पास पहुंचे और इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा. न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन एवं स्टूडेंट्स ने बड़ी खामी बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि 5 मई 2024 को पूरे भारत में नीट यूजी 2024 जो परीक्षा एनटीए के द्वारा आयोजित की गई थी. उसका पेपर 4 मई को रात को लीक हो गया था और काफी लोगों के पास इसकी प्रतिलिपि मिली और उसके बाद इस पेपर का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें बड़ी मात्रा में अनियमितताएं पाई गई है.
24 लाख बच्चे इस परीक्षा में बैठे थे
नीट स्टूडेंट राहुल गंगवार, दीपक, नीरज ने कहा कि 24 लाख बच्चे जो इस परीक्षा में बैठे थे, उन सभी के साथ अन्याय हुआ है और इन अनियमितताओं की कुछ पुख्ता जानकारी सबसे पहले पटना पुलिस के पास आई और उन्होंने इस परीक्षा के संदर्भ में पुलिस रिपोर्ट भी लिखी. एनटीए के द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखते हुए रिजल्ट को समय से पहले घोषित कर दिया गया और काफी बच्चों को अपने मनमाने तरीके से ग्रेस मार्क्स दिए गए जो कि इतनी बड़ी मेडिकल की परीक्षा के इतिहास में पहली बार 68 बच्चों के 720 में से 720 अंक दिए गए. परीक्षा का जो कटऑफ है, वह बहुत ही ज्यादा जा रहा है जिसके कारण जो बच्चे काफी समय से इस परीक्षा की ईमानदारी से तैयारी कर रहे थे वे भी सलेक्शन से वंचित है.
बच्चों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़
नीट स्टूडेंट गौरव, राकेश, अनिमेष ने कहा कि आगे आने वाले समय में काफी बच्चे जो हर साल कोचिंग के लिए आते थे और मन लगाकर तैयारी करते थे, उनके अभिभावकों ने भी आगे ऐसी परीक्षा की तैयारी करने से मोह भंग हो गया है और अगर ऐसा ही हुआ तो जो देश के होनहार, मेहनती बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. अगर एनटीए के द्वारा अपनी इस गलती को नहीं सुधारा गया. डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि कोटा में कुछ कोचिंग स्टूडेंट ने इस मामले में जांच की मांग की है, वहीं जिन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है. उन्हें मार्गदर्शन कर इनका समाधान किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर पुलिस ने चोरी और गुम हुए 100 मोबाइल किए बरामद, आप भी ऐसे खोज सकते है खोया हुआ फोन