Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने नीट परीक्षा को लेकर केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने नीट परीक्षा सहित कई सवाल उठाए.


उन्होंने कहा कि "बीजेपी के समय में व्यापम घोटाला हुआ था, जिसके अंदर 50 लोगों की रहस्यमई मौत हो गई थी. वह कौन लोग थे? वह गवाह थे, चश्मदीद गवाह थे, कहीं ना कहीं उन लोगों के तार इस रैकेट से जुड़े हुए थे. उन लोगों की रहस्यमई मौत हो गई, कोई एक्सीडेंट में मारा गया तो किसी ने सुसाइड कर लिया."


टीकाराम जूली ने कहा कि "व्यापम जैसी घटना जिनके समय में हुई आज उन्हें एनटीए का चेयरमैन बनाकर नीट को साफ करना चाहते हैं. यह इन लोगों की मंशा है, लेकिन यह अब नहीं होगा. जब आज नीट के बारे में चर्चा हुई तो देश के शिक्षा मंत्री कहते हैं कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, लेकिन नीट में सभी लोग मिलकर रैकेट चला रहे हैं."


नीट पेपर लीक को लेकर बोले टीकाराम जूली
उन्होंने कहा कि "एक समय का खाना छोड़कर गरीब आदमी मकान गिरवी रखकर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है. अच्छा इंसान बनाना चाहता है. डॉक्टर बनना चाहता है, लेकिन जब पेपर लीक होता है तो यह सुनकर उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाती है. उसके सपने टूट जाते हैं. वह अंदर से रोता है. युवा का कैरियर खराब हो जाता है. उसके साल भर की मेहनत खराब हो जाती है, लेकिन बीजेपी के लोग केवल बयान देते हैं. कांग्रेस पर उंगली उठाते हैं."


उन्होंने कहा कि "10 साल फुल फ्लैश सरकार रही तीसरी बार भी जोड़-तोड़ कर सरकार आ गई, लेकिन एक अधिकारी पर भी कार्रवाई नहीं की. जूली ने मदन दिलावर के बयान पर भी कहा कि आदिवासियों पर इस तरह के बयान ठीक नहीं है." उन्होंने प्रदेश के भी कई मुद्दे उठाते हुए कहा कि कहा कि "कांग्रेस सरकार तो किसानों के साथ खड़ी रही और पसीना तक नहीं आने दिया, लेकिन आज हालात यह है कि बिजली की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. " 


"इनके हाथ में कुछ भी नहीं है. ऐसा लगता है बंदर के हाथ में उस्तरा पकड़ा दिया हो, जो होगा देखा जाएगा. यह लोग प्रदेश की जनता के बारे में नहीं सोच रहे. 50 डिग्री का तापमान छोटे-छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग किस तरह से दिन-रात गुजार रहे हैं. इनकी समझ में आने वाला नहीं है, क्योंकि इन लोगों की मंशा इस प्रदेश की जनता के प्रति ठीक नहीं है." जूली ने कहा कि कोटा में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ दी गई. यह ठीक नहीं है.



यह भी पढ़ें: IIT-NIT जोसा काउंसलिंग 2024: शाम 5 बजे तक होगी ऑनलाइन रिर्पोटिंग, ऑप्शन बदलने का मौका