Kota News: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2022 में काउंसलिंग के लिए प्रथम राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट गुरुवार शाम जारी कर दिया. एम्स जिप्मेर एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज केंद्रीय नर्सिंग इंस्टीटूट्स की काउंसलिंग कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई. काउंसलिंग का दूसरा राउंड 2 नवंबर से 7 नवंबर के मध्य शुरू होगा. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 17401, ओबीसी कैटेगिरी में 18034, एससी में 89842, एसटी में 123071 और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 18989 क्लोजिंग रैंक रही.


एम्स दिल्ली से संबद्ध कॉलेजों के लिए क्लोजिंग रैंक


 इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में  शामिल एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 55, ईडब्ल्यूएस 195, ओबीसी 242, एससी 965 एवं एसटी कैटेगिरी में 3087 क्लोजिंग रैंक रही जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4737, ईडब्ल्यूएस 6407, ओबीसी 5866, एससी 44363 एवं एसटी कैटेगिरी में 71858 क्लोजिंग रैंक रही. मिश्रा ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 866, ईडब्ल्यूएस 1442, ओबीसी 1624, एससी 17326 एवं एसटी कैटेगिरी में 29928 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबंध जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 3028 तथा आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 10479 क्लोजिंग रैंक रही.


दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की क्लोजिंग रैंक


 दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4894, ईडब्ल्यूएस 10037, ओबीसी 14459, एससी 72559 एवं एसटी कैटेगिरी में 178064 क्लोजिंग रैंक रही. इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी जिसमें वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथ अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली शामिल हैं के आंतरिक कोटे में  सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2345, ईडब्ल्यूएस 5797, ओबीसी 9385, एससी 53166 एवं एसटी कैटेगिरी में 182050 क्लोजिंग रैंक रही.


 इसी प्रकार जिपमेर पुदुच्चेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2571, ईडब्ल्यूएस 5192, ओबीसी 3536 एससी 30785 एवं एसटी कैटेगिरी में 57541 क्लोजिंग रैंक रही. वहीं 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 29654, ईडब्ल्यूएस 32697, ओबीसी 32572, एससी 112682  एवं एसटी कैटेगिरी में 160234 क्लोजिंग रैंक रही. केंद्रीय संस्थानों मे उपलब्ध बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 195111, ईडब्ल्यूएस 93257, ओबीसी 86984, एससी 187675 एवं एसटी कैटेगिरी में 210776 क्लोजिंग रैंक रही.


कॉलेज रिपोर्ट करने मे भी आएगी दिक्कत, स्वयं उपस्थिति होकर करना होगा रिपोर्ट
मिश्रा ने बताया कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लैटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद 22  से 28 अक्टूबर के मध्य अलॉटेड कॉलेज को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. यदि स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. यदि संतुष्ट हैं तो अलॉटेड कॉलेज पर जाकर सेकंड राउंड काउंसलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं.


फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी दूसरे राउंड में ले सकता है भाग
फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउंड में फिर से भाग ले सकता है तथा अपग्रेड वाला अभ्यर्थी नई च्वाइस भरकर सेकंड राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकता है. चूंकि कैंडिडेट्स की  रिपोर्टिंग फिजिकल है और  दीपावली के त्यौहार के चलते सारी ट्रेन्स मे आरक्षण उपलब्ध नहीं है, बिना आरक्षण के लम्बी दूरी की यात्रा करना बेहद ही परेशानी भरा  है  तथा हवाई यात्रा के टिकट्स की कीमतें भी आसमान को छू रही है जो की मध्यम तथा निम्न आय वर्ग के लिए भी आसान नहीं है  इसके साथ ही कई मेडिकल और डेंटल कॉलेजों मे भी अवकाश हो सकता है, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) को रिपोर्टिंग का समय कम से कम 4 दिवस और भी विस्तारित करना चाहिए ताकि कैंडिडेट्स अपनी फिजिकल रिपोर्टिंग सुविधा पूर्वक कर सकें.


यह भी पढ़ें:


Udaipur News: उदयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा, रात तक खुले रहेंगे ये पर्यटन स्थल