देश के 557 समेत विदेश के 14 शहरों में नीट की परीक्षा का आयोजन, छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी
NEET Exam Date 2024: देश में नीट की परीक्षा 5 मई को होगी. नीट परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. भरतपुर में 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 3500 छात्र उपस्थित होंगे.
Bharatpur News: देश में नीट की परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. लगभग 23 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है. देश में 557 जगह और विदेशों में 14 जगह नीट की परीक्षा देंगे छात्र -छात्राएं. राजस्थान के भरतपुर जिले में भी 9 सेंटर बनाये गए है नीट की परीक्षा के लिए और लगभग 3 हजार 500 छात्र - छात्राएं भरतपुर के 9 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे.
परीक्षा 2 बजे शुरू होगी 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. 1 बजकर 30 मिनट के बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.1 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा. नीट परीक्षा बेहद सख्ती से ली जाती है और उतनी ही सख्ती से नीट की परीक्षा देने आये छात्र - छात्राओं की चेकिंग करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा.
नीट परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन
नीट परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड और जूते पहनने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. बताया गया है की नीट की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को मोटे कपडे , लम्बी बांह की शर्ट , कुर्ता या फूल स्लीव के कपडे पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जूते पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा स्लीपर या सैंडल पहनकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर जा पाएंगे.
क्या कहना है परीक्षा समन्वयक का
परीक्षा समन्वयक मीना मालिक ने बताया है की 5 मई को आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भरतपुर में परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. लगभग 3 हजार 500 परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे. प्रत्येक सेंटर पर एक ऑब्जर्वर रहेगा और एक डिप्टी ऑब्जर्वर भी रहेगा. सभी 9 परीक्षा केंद्र लाइव दिल्ली से और एनटीए से जुड़े हुए होंगे जो भी एक्टिविटी होगी वह दिली के एनटीए के ऑफिस में काउंट होती रहेगी.
नीट की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी हाफ स्लीव की शर्ट ,टी - शर्ट और लोअर को पहनेंगे स्लीपर पहनेंगे परीक्षार्थी को अपना आईडी प्रूफ जो की ओरिजिनल होगा एडमिट कार्ड और एक फोटो साथ लाना होगा इसके अलावा कुछ नहीं लाना है. पेन भी परीक्षार्थी को केंद्र पर दिया जायेगा. परीक्षार्थी को सिर्फ ट्रांस्पेरेंट पानी की बोतल ही साथ लानी है.
ये भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर के बाहर आखिर क्यों दौड़ लगा रहे शिव भक्त? कलेक्टर बोले जल्द होगा समस्या समाधान