NEET UG 2022: मेडिकल काउंसलिंग समिति (Medical Counselling Committee) ने नीट यूजी (NEET UG) के लिए शनिवार शाम को अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल और डेंटल कॉलेज की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा (Parijat Mishra) ने बताया कि सीट मैट्रिक्स कैटेगिरी के अनुसार जारी की गई है. इसमें एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 6,484 और डेंटल कॉलेज की 422 सीटों की घोषणा की गई है. डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 8,108 सीटें, जिसमें एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 1,230 सीटें भी शामिल हैं.


इसके अलावा दिल्ली एम्स की 125 और 7 सीट विदेशी कैंडिडेट्स के लिए हैं. दूसरे एम्स में भी सीट्स की बढ़ोतरी हुई है. यहां भी 2,037 सीट्स उपलब्ध हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक सीट्स 514, एमबीबीएस और डेंटल 40 सीट्स, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की 204 डेंटल और 53 सीट्स भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की 100 एमबीबीएस और डेंटल 63 सीट्स, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 145 एमबीबीएस और डेंटल 35 सीट्स उपलब्ध हैं.


काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की 563 सीटें


जिपमेर पुडुचेरी की 243 एमबीबीएस सीट्स उपलब्ध हैं, जिसमें ऑल इंडिया कोटे और स्थानीय आंतरिक सीट्स भी शामिल हैं. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की 466 सीट्स, जो कि ईएसआईसी कार्ड होल्डर्स के बच्चों के लिए आरक्षित हैं, वो भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी. बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की 563 सीट्स भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Watch: राजस्थान के अलवर में ATM को काटकर लगभग सात लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, वारदात CCTV में कैद


इस दिन ऑटो लॉक हो जाएगी सभी च्वाइस


सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो गई है. ऐसे में छात्र अपनी इच्छित च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का अवलोकन भी जरूर करें. सभी च्वाइस भरने के बाद ही च्वाइस को लॉक करें, क्योंकि एक बार च्वाइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. विद्यार्थियों की ओर से 18 अक्टूबर तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है. 18 अक्टूबर रात्रि 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक नहीं करने की स्थिति में सभी च्वाइस ऑटो लॉक हो जाएगी.


21 अक्टूबर को जारी की जाएगी अलॉटमेंट की सूचना


पहले राउंड के अलॉटमेंट की सूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट भी कर सकेंगे. अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीचे अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी और फीस का शुल्क भी जमा करवाना होगा.