NEET UG Results 2022 Declared Topper Is From Rajasthan: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (NEET UG 2022) के नतीजे (NEET UG Results 2022) जारी कर दिए गए हैं. इस बार नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान (Rajasthan) की बेटी तनिष्का (Tanishka) ने परचम फहराया है. तनिष्का ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर रहे दिल्ली (Delhi) के आशीष बत्रा (Ashish Batra). आशीष ने भी यही पर्सेंटाइल पाया है लेकिन एनटीए (NTA) के टाई-ब्रेकर नियमों के हिसाब से तनिष्का को टॉपर घोषित किया गया है.


इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा –
अगर आंकड़ो की बात करें तो इस बार नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई के दिन किया गया था और परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अटेंडेंस रही. एनटीए के मुताबिक इस साल नीट परीक्षा के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन हुए. इस साल कुल 18,72,343 कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें से 17,64,571 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी और कुल 9,93,069 यानी 56.3 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास भी किया.


परीक्षा में ऐसा रहा लड़के और लड़कियों का अनुपात –
देश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम जिसके माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस यानी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन मिलता है में इस बार लड़के लड़कियों का अनुपात कुछ ऐसा रहा. जिन छात्रों ने नीट परीक्षा पास की है उनमें से 4,29,160 लड़के और 5,63,902 लड़कियां हैं. इसके साथ ही सात ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स भी हैं.


पहली बार यहां आयोजित हुई थी परीक्षा –
इस बार नीट यूजी का आयोजन भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 497 शहरों में 3570 केंद्रों पर किया गया था. एनटीए ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षा पहली बार अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर के साथ दुबई और कुवैत सिटी में भी आयोजित की गई थी.’ परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित हुई थी.


यह भी पढ़ें:


UP Board Scrutiny Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 900 से अधिक छात्रों के नंबर बदले


BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI