NEET UG 2023 Application Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG ) 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए विंडो को ओपन कर दिया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन को एनटीए की ऑफिशियल-वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 8 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों को जांच कर त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरा करने की सलाह दी गई है.


नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों को स्थायी/वर्तमान पते, मोबाइल नंबर और ई-मेल-एड्रेस में त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की गई है. यानी स्थायी/वर्तमान पते, मोबाइल-नंबर और ईमेल एड्रेस में परिवर्तन संभव नहीं है. त्रुटि सुधार के लिए छात्रों को आधार-वेरीफाइड और आधार नन-वेरीफाइड दो-भागों में बांटा गया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आधार-वेरीफाइड और आधार नन-वेरीफाइड छात्र नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों को जांच लें. 


10 अप्रैल तक छात्र कर सकेंगे सुधार


त्रुटि-सुधार 10 अप्रैल की रात 11.50 बजे तक पूरी की जा सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने त्रुटि-सुधार का एक बार मौका छात्रों को दिया है. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में कोई सुधार नहीं किया जाएगा. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि त्रुटि-सुधार की प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरतें. अतिरिक्त शुल्क का भुगतान संबंधित उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से करना होगा.


7 मई को होगी नीट यूजी 2023 की परीक्षा


देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी, 2023 का आयोजन 499-राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शहरों में किया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा पेन और पेपर मोड में आगामी 7 मई को होगी. अधिक जानकारी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों को ई-मेल और फोन नंबर की सुविधा दी है. छात्र neet@nta.ac.in पर ईमेल या  011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. 


Rajasthan: राजस्थान में 13 अप्रैल से 5, 9 और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी शुरू, ये है पूरा टाइम टेबल